पानी की टंकी एवं सीवरेज कार्यो का किया स्थल निरीक्षण
सागर-
बैठक उपरांत निगमायुक्त ने निगम अधिकारियों और टाटा प्रोजेक्ट एवं सीवरेज प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ शनिचरी पानी की टंकी का निरीक्षण किया जहाॅ उन्होने 30 जून तक ग्राउण्ड लेबिल तक कार्य करने के निर्देष दिये साथ ही मोतीनगर चैराहा के पास रविष्ंाकर स्कूल के पीछे बनने बाली निर्माणाधीन टंकी निर्माण कार्य में धीमी गति पाये जाने पर कार्य में तेजी लाने के निर्देष देते हुये कहा कि प्रत्येक साईड पर कार्य करने वालों की एक टीम रहें जो उसी साईड पर कार्य करें और किये गये कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन समक्ष में उपलब्ध कराये, उन्होने एम.पी.यू.डी.सी.के इंजीनियर आकाष अग्रवाल को निर्देषित किया कि वह प्रतिदिन टंकी निर्माण कार्यो का निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट मुझे प्रस्तुत करें।
सीवरेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत उन्होने शीतला माता मंदिर के पास पंपिंग स्टेषन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया साथ ही कार्य में तेजी लाने के निर्देष दिये। इसके साथ ही निगमायुक्त ने बाघराज वार्ड से आ रहे सीवरेज नेटवर्क लाईन के निर्माण कार्य भी देखा जहाॅ सीवरेज नेटवर्क की गहराई जो कि 7-7.5 मीटर आ रही है, का निरीक्षण कर निर्देष दिये कि कार्य ज्यादा गहराई होने के कारण पूर्ण गुणवत्ता से किया जाय और आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा उनकी सुरक्षा का विषेष ध्यान रखा जाय। उन्होने यह भी निर्देष दिये कि छोटे पुल के पास यदि नगर निगम की पेयजल पाईप लाईन से पेयजल सप्लाई प्रभावित होती है तो संबंधित एंजेसी वहाॅ के निवासियांेें को वैकल्पिक व्यवस्था निगम जलप्रदाय विभाग के कर्मचारियों से समन्वय कर सुनिष्चित करें।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे, एम.पी.यू.डी.सी.कार्यपालन यंत्री श्री पारे, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, एम.पी.यूत्रडी.सी.के उपयंत्री आकाष अग्रवाल सहित टाटा प्रोजेेक्ट मैेनेजर श्री बालाकृष्णनन तथा सीवरेज प्रोजेक्ट के मैनेजर श्री विजय कटट्म्बार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।