बीच बस स्टैंड पर युवक की गर्दन पर कुल्हाड़ी से किए कई वार,अस्पताल ले जाते समय हुई मौत..
मप्र-सागर । जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के बस स्टैंड पर शनिवार शाम हुई हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई आरोपी ने युवक की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। वही आरोपी फरार हो गया है पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। नरयावली थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरा गांव निवासी 20 वर्षीय अभिषेक पिता गौरी शंकर रजक की बस स्टैंड पर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान है उसी के बाजू में दीनदयाल रैकवार की किराना की दुकान है शनिवार की शाम को 5:30 बजे अभिषेक अपनी दुकान पर बैठा था उसी समय दीनदयाल कुल्हाड़ी लेकर आया और अभिषेक की गर्दन पर कई वार किए जिससे उसकी गर्दन लटक गई उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया घटना के बाद आरोपी फरार है बताया जा रहा है आरोपी नशा करता था फिलहाल हत्या की क्या वजह है इसकी पुलिस जांच कर रही है।