सकल जैन समाज सागर के द्वारा मानव सेवा के 57दिन पूर्ण।

सकल जैन समाज सागर के द्वारा मानव सेवा के 57दिन पूर्ण।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में जैन समाज के द्वारा मानव सेवा के 60 दिन पूर्ण

 आज से निःशुल्क भोजन व्यवस्था का समापन 

सागर-

सकल दिगंबर जैन समाज के द्वारा 20 अप्रैल से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शनि मंदिर कबूला पुल पर मरीज के परिजनों  एवं जरूरतमंदो हेतु लगभग प्रतिदिन 900 भोजन के पैकेट, खिचड़ी, ककड़ी, केला, पानी के पाउच, पानी बॉटल उपलब्ध कराया जा रहा था लॉकडाउन के इस समय में जब सभी जगह होटल रेस्टोरेंट और दुकानें बंद थे ऐसे में मरीज के परिजनों को दिन दिन भर भूखा रहना पड़ता था कहीं कोई व्यवस्था नहीं थी तब जैन समाज के लोगों ने मानवता के इस कार्य में अपना छोटा सा कदम बढ़ाया और यह भोजन व्यवस्था सुबह शाम दोनों समय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शुरू की।

अनिल जैन नैनधरा ने बताया इस व्यवस्था में समाज के  बहुत लोगो के द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। जैन समाज ईश्वर से प्रार्थना करती है कि इस महामारी से सभी को मुक्ति मिले, सभी स्वस्थ हो एवं इस महामारी ने जिन व्यक्तियों के परिजनों को असमय इस दुनियां से विदा किया है उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि।

 

*निशुल्क भोजन व्यवस्था हेतु सागर इन श्रेष्ठियों ने सहयोगी प्राप्त है-जैन पंचायत सभामहेश कुमार राहुल जी बिलहरा, सुनील पाइप, अमृतलाल जी दमयंती जी सीहोरा वाले, प्रदीप कुमार जी खाद वाले, महेंद्र कुमार जी गेंहू वाले,सुनील जैन पूर्व विधायक ,जैन बैंकर्स, जैन सोशल ग्रुप जैनम, श्रीमंत अशोक काका जी, राजेश मलैया जी, आलोक जी अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल समाज, ज्ञानचंद जी जैन अरिहंत मेडिकल, जैन सोशल ग्रुप (मैन) सागर, अशर्फी लाल जी, मनोज जैन ढोलक, संतोष जैन जी बिलहरा, प्रकाश जैन जी सानोधा वाले, सुनील जी पटना एडिना, बसंत जैन बाहुबली कॉलोनी, राकेश चच्चा जी mpeb, देवेंद्र फुसकेले श्रीमति निर्मला जैन, मुकेश जैन ढाना, प्रदीप रांधेलिया, विनोद कुमार मयंकजी परसोंन वाले, सुगम कोठारी जी, दिलीप मलैया जी ब्लू बेल्स फाउंडेशन, राजेश बैसाखिया ज्वेलर्स, अरविंद जैन होम कंफर्ट, अशोक जैन पंडित जी किष्किंधा कॉलोनी, राजकुमार जी शर्मा,नमन समैया, डॉ अभिषेक जैन,प्रकाश बहेरिया, वीरेन्द्र जैन फेंसी,आनंद अजित आनंद स्टील,देवकुमार सुषमा जैन,राहुल सुरभि पांडे,श्रीमती पुष्पा जैन ढोलक परिवार, इंजी संजीव जैन,विनोद जैन जी व्ही मेडिकल,डॉआशीष बजाज,जैन समाज दीनदयाल नगर मति वसुंधरा जैन मुन्ना भैया बक्स्वाहा, आकाश सिंह राजपूत अखिल भारतीय जैन परिषद, इंद्रकुमार जैन ,दुष्यंत जी गोयल ।*

अलावा जैन समाज के और बहुत सारे लोगो के_द्वारा भी आर्थिक मदद दी जा रही है सकल जैन समाज उन सभी लोगो का हार्दिक वंदन अभिनंदन करती है।

 

आप सभी के मंगल भावो की बहुत बहुत अनुमोदना एवं इस पुण्य कार्य मे सहयोग हेतु हृदय से धन्यवाद

????????????????????

पुनः समाज की ओर से निवेदन— मास्क पहनें।

घर पर रहें।

दूरी बनायें रखे।

वैक्सीन लगवाये।

प्रेषक  -अनिल जैन नैनधरा

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top