नामांतरण ,बंटवारा, सीमांकन की प्रकरणों का निराकरण 3 माह में करें – कलेक्टर सिंह
राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न
सागर –
सागर जिले में लंबित नामांतरण, बंटवारा ,सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें ।उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने राजस्व अधिकारियों को बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिए ।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ,संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा ,सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी ,तहसीलदार ,नायब तहसीलदार मौजूद थे ।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि जिले के 29 राजस्व न्यायालयों में लंबित नामांतरण के 3000 के, बटवारा के 535 एवं सीमांकन के 286 प्रकरणों का निराकरण 3 माह में करें ।
कलेक्टर ने निर्देश दिय कि समस्त राजस्व न्यायालय प्रतिदिन न्यायालय में बैठकर प्रकरणों का निराकरण करें और 6 माह से अधिक के प्रकरणों का 17 जुलाई के पूर्व निराकृत करें। नामांतरण के आविवादित प्रकरणों का निराकरण एक माह में एवं विवादित प्रकरणों का निराकरण 4 माह में किया जाए ।इसके लिए उन्होंने अपर कलेक्टर को प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने आरसीएमएस प्रकरणों की न्यायालय बार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त राजस्व न्यायालय प्रतिदिन प्रकरणों की सुनवाई करते हुए 17 जुलाई के पूर्व समस्त प्रकरणों का निराकरण करें ।
उन्होंने आरसीएमएस की तहसील वार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त प्रकरणों को निराकरण करते हुए निराकरण करने का प्रतिशत बढ़ाएं ।
कलेक्टर सिंह ने डायवर्शन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी 17 जुलाई के पूर्व एक अभियान चलाएं जिसमें जिले के समस्त प्रतिष्ठान जिसमें होटल, रेस्टोरेंट ,स्कूल ,कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं का भौतिक सत्यापन करें और डायवर्सन शुल्क की वसूली करें उन्होंने कहा कि समस्त डायवर्सन की पंजी की वर्तमान खसरे में प्रविष्टि पूर्ण होने का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें ।
उन्होंने कहा कि जिले की रूपये 25 करोड़ की राजस्व वसूली के लक्ष्य के लिए कार्य योजना बनाकर शक्ति से कार्य करें उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली की प्रति माह समीक्षा करें और राजस्व शुल्क जमा न करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जावे।
कलेक्टर सिंह ने आबादी सर्वे स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन अनुभाग का आबादी सर्वे किया गया है उनका संपूर्ण कार्य 30 जून तक पूर्ण करें ।उन्होंने निर्देश दिए कि बीना, खुरई ,गढ़ाकोटा एवं राहतगढ़ में आबादी सर्वे का कार्य किया जा रहा है ।
शेष अनुभाग में यह कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा जिसमें समस्त अनुभाग में एक संयुक्त दल बनाये जिसमें पटवारी ,सचिव, सहायक सचिव एवं कोटवार को शामिल करें और आबादी सर्वे में प्रगति लाएं ।
कलेक्टर सिंह ने कलेक्टर न्यायालय से जांच हेतु प्रस्तुत प्रकरणों की जांच प्रतिवेदनो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 25 जून तक समस्त प्रकरणों का निराकरण करें ।
कलेक्टर सिंह ने भू अर्जन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में संचालित विभिन्न परियोजना परियोजनाओं के तहत किए जा रहे भू अर्जन के प्रकरणों का निराकरण करें ।
उन्होंने कहा कि जिले की देवरी विकासखंड में सोनपुर मध्यम परियोजना सूरजपुरा परियोजना किशनपुरा जलाशय ,सागर विकासखंड में पिपरिया जसराज जलाशय , आफचन्द जलाशय, टीपरिया जलाशय,कालीपठार जलाशय ,पड़रिया कला जलाशय,ओरिया जलाशय,परकुल जलाशय, रहली विकासखंड मैं किशनगढ़ जलाशय , बीना कटनी तीसरी लाइन,जमदेररा जलाशय, बंडा विकासखंड में बीजरी सागोनी जलाशय,बंडा सिंचाई परियोजना ,पंचम नगर परियोजना खुरई विकासखंड में हनोता सिंचाई परियोजना ,बीना कटनी तीसरी रेलवे लाइन ,सिलोदा जलाशय, मगरा जलाशय, सहित अनेक परियोजनाओं मैं आने वाले व्यक्तियों की जमीनों का भू अर्जन समय सीमा में किया जाए ।
कलेक्टर सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लंबित भू अर्जन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाए।
कलेक्टर सिंह ने केसली विकासखंड में कन्या शिक्षा परिसर एवं बंडा विकासखंड में सेंट्रल स्कूल बनने के लिए भूमि भी आवंटित की, अब यहां शीघ्र ही कन्या शिक्षा परिसर एवं सेंट्रल स्कूल का निर्माण हो सकेगा।