वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर उनकी वीरता बहादुरी को याद किया
सागर
महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, जिन्हें झांसी रानी के नाम से भी जानते है,आज उनके बलिदान दिवस पर मोतीनगर चौराहे पर उनकी पावन मूर्ति पर पहुंचकर उनकी वीरता और बलिदान को याद किया।
इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष म.प्र.कां.कमेटी अरूण यादव जी की सागर आगमन हुआ,शहर के प्रथम चौराहे पर ही रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर उन्होने भी रानी लक्ष्मी बाई को पुष्पांजलि देकर नमन किया।
संपूर्ण कार्यक्रम में शहराध्यक्ष रेखा चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिलोकी कटारे,शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,कार्यकारिणी अध्यक्ष शौकत अली,संभागीय प्रवक्ता संदीप सबलोक,पप्पू गुप्ता,आनंद हैला,अतुल नेमा,वसीम खान,जयदीप यादव,रामगोपाल यादव,फिरदौश कुरैशी,शहबाज कुरेशी,सौरभ खटीक,शिवम उपाध्याय,दीनदयाल तिवारी,बिल्ली रजक,चिमन भाई अंसारी आदि उपस्थित रहे