प्रमुखता से उठाई थी ‘ख़बर का असर. com’ ने यह ख़बर, सडक के बीचोबीच लगे बिजली पोल को किया अब शिफ्ट

0
98

बृजेन्द्र रैकवार जैसीनगर ✍️

सागर। सलैया गाजी सडक के बीचोबीच बिजली पोल को किया गया शिफ्ट

राजघाट मार्ग पर सागर से 12 किलोमीटर दूरी पर सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे-15 से सलैया गाजी जाने वाले मार्ग पर बीचोंबीच लगा बिजली के पोल को शिफ्ट कर दिया गया है।

यहां हम आपको बता स्टेट हाईवे 15 से सलैया गाजी तक 3 किलोमीटर की लम्बाई की सडक का निर्माण प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत वर्ष 2019 में पूर्ण किया गया था, और प्रधानमंत्री सडक विकास प्राधिकरण के अधिकारियो ने बिजली का पोल शिफ्ट नहीं करवाया और ठेकेदार ने भी सड़क बना दी जिस कारण से सडक के बीचो-बीच बिजली का पोल आ गया, जिससे दुर्घटनाए होने की संभावना बनी रहती थी।

पिछले दिनों ख़बर का असर. com न्यूज़ ने ब्रेकिंग ख़बर के तहत इस खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
और प्रधानमंत्री सड़क योजना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बिजली के पोल को शिफ्ट करने का स्वीकृति प्रस्ताव विद्युत विभाग को भेजा जिसके बाद अधिकारियों द्वारा पोल को दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया गया है।

संपादक- गजेंद्र ठाकुर 9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here