थाना राहतगढ पुलिस ने 24 घंटे मे किया चोरी का खुलासा

0
108

थाना राहतगढ पुलिस ने 24 घंटे मे किया चोरी का खुलासा

सागर-

       दिनॉक 19.06.2021 को फरियादिया शीला यादव पिता मुन्नालाल यादव निवासी ग्राम गाजीखेडा थाना राहतगढ़ ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 18-19/06/21 की दरम्यानी रात में कोई अज्ञात चोर दवारा घर के पीछे की दीवाल तोडकर घर में घुसकर घर में रखे सोने-चादी के जेवरात एवं नगदी कुल मसरूका करीब 1 लाख 62 हजार रूपया का चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 351/21 धारा 457,380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में अज्ञात चोर व मसरूका की पतारसी हेतु थाना राहतगढ़ में टीम गठित की जाकर अज्ञात चोर व मसरूका की पतारसी की गई जो घटना के 24 घंटे के अंदर घटना कारित करने वाले आरोपी देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम गाजीखेडा थाना राहतगढ़ को गिरफ्तार करने में एवं संपूर्ण चोरी गये मसरूका को बरामद करने हेतु सफलता हासिल की गई है | आरोपी को आज दिनाँक 20.06.21 को माननीय न्यायाय पेश किया जा रहा है ।

       बरामद किये गये माल का विवरण- एक स्टील जैसे ढिब्बा में रखीं सोने के 04 मुहरें एवं गोल 10 गुरिया ,02 सोने की झुमकीं 01 मंगल सूत्र जिसमें 07 गुरिया लंबे एवं 02 गुरिया गोल एवं पेन्डल लगा है एवं 01 जोड चांदी की पायल एवं 1290 रूपया नगदी कुल बरामद मसरुका कीमती करीब 1 लाख 62 हजार रूपया बरामद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here