थाना गढाकोटा पुलिस ने किया अंधे कत्‍ल का खुलासा, आरोपी गिरप्‍तार

थाना गढाकोटा पुलिस ने किया अंधे कत्‍ल का खुलासा, आरोपी गिरप्‍तार

सागर-

दिनांक 07/6/2021 को रात करीब 11:00 बजे थाना को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में रहस मेला मैदान के सामने रोड पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था जिसे मृतक के परिवारजन गढ़ाकोटा अस्पताल ले गए हैं जो सीएससी गढ़ाकोटा पहुंचकर फरियादी सुधीर पिता खुमान सिंह यादव उम्र 42 साल निवासी साबूलाल  गढ़ाकोटा की रिपोर्ट पर से मौके पर 0/21 धारा 174 सीआरपीसी की रिपोर्ट लेख किया एवं स्वतंत्र साक्षी गण के कथन लेख किए गए।

जांच के दौरान पाया कि 7/6/2021 की रात्रि करीब 10:00 – 10:30 बजे के बीच रुपए पैसों के लेनदेन के विवाद पर से गढ़ाकोटा के ही ऋषि चौरसिया उम्र 19 साल , गोलू उर्फ कृष्णकांत प्रजापति उम्र साल 21 एवं एक अन्य 16 वर्षीय नाबालिक द्वारा जान से मारने की नियत से धारदार हथियारों से बल्ली उर्फ जयदीप यादव पिता लखन यादव उम्र 22 साल निवासी साबुलाल वार्ड गढ़ाकोटा की हत्या कर दी है ।जो अपराध  क्रमांक 194/21 धारा 302 34 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मामला गंभीर प्रकृति का होने एवं संवेदनशील होने से आरोपीगण की तलाश हेतु प्रथक प्रथक टीम तैयार की गई जो आज दिनांक 11/6/2021 को तीनों आरोपियों को गढ़ाकोटा से पकडा कर घटनास्थल मे प्रयुक्त हथियार चाकू जब्त किए गए व  आरोपियों ऋषि चौरसिया, गोलू प्रजापति को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय गढ़ाकोटा पेश किया गया जहां से रहली जेल दाखिल किया गया एवं विधि का उल्लंघनकरता बालक 16 वर्षीय को माननीय किशोर न्यायालय सागर पेश किया गया जहां से संप्रेषण गृह सागर दाखिल किया गया ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top