पुलिस ने जुआ फड़ पर दविश दी 14 जुआड़ी धरे गए ₹63 हजार बरामद

पुलिस ने जुआ फड़ पर दविश दी 14 जुआड़ी धरे गए ₹63 हजार बरामद

सागर। अनलॉक के बाद अपराधों में भी इजाफा होता दिखाई दें रहा हैं जो लॉक डाउन के दौरान काफी कम थे बहरहाल पुलिस ने भी कमर कस ली हैं और अब जगह जगह कार्यवाहियां जारी हैं आज इसी कड़ी में कोतवाली थाना अंतर्गत जुआ फड़ ओर पुलिस ने दविश दी
टीआई कोतवाली नवल आर्य ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस ने निर्देशों के अनुसार कार्यवाही जारी है, कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ/ सट्टा/ अवैध शराब /अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है! दिनांक 14.06.2021 को जरिए मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरिफ अली के मकान के पास की गली परकोटा वार्ड में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना की वैधानिक कार्रवाई हेतु थाने से टीम का गठन किया गया तथा रेड कार्रवाई की गई जिनके द्वारा
1- आसिफ अली पिता फैज अली उम्र 40 साल निवासी परकोटा
2- सफीक पिता शहीद शाह उम्र 40 साल निवासी राजीव नगर वार्ड थाना मोती नगर
3- किशु पटेल पिता भरोसी पटेल उम्र 46 साल निवासी पंतनगर वार्ड थाना मोती नगर
4- विकास खटीक पिता बंशीलाल खटीक उम्र 27 साल निवासी कांच मंदिर मच्छआई
5- रंजीत साहू पिता रामचरण साहू उम्र 50 साल निवासी शिवाजी बाढ़ थाना गोपालगंज
6- मनीष यादव पिता राजू यादव उम्र 26 साल निवासी शनिचरी थाना गोपालगंज
7- प्रताप चौहान पिता दीवान चौहान उम्र 28 साल निवासी गोपालगंज
8- मनीष यादव पिता हरिप्रसाद यादव उम्र 36 साल निवासी शनिचरी गोपालगंज
9- फारुख पिता अख्तर भी उम्र 38 साल निवासी मक्का मस्जिद के पास परकोटा
10- मोहम्मद दाऊद पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 31 साल निवासी लाजपत पूरा बाद थाना कोतवाली
11- अमर पिता पुरुषोत्तम कोरी उम्र 34 साल निवासी काकागंज वार्ड थाना मोती नगर
12- स्वतंत्र मरावी पिता सुंदर सिंह मरावी उम्र 34 साल निवासी रजाखेड़ी थाना मकरोनिया
13- दिनेश जैन पिता पदमचंद जैन उम्र 42 साल निवासी बटियागढ़ थाना कोतवाली
14- राजेश चौधरी पिता किशनलाल चौधरी उम्र 32 साल निवासी पीली कोठी थाना कैंट
उक्त 14 आरोपियों फड़ एवं पास से कुल 63,300 रुपए एवं 2 ताश की गड्डी जब्त किए जाकर आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया !
थाना सागर के समस्त जिलों में कार्यवाही जारी रहेगी
सहयोगी जनता सक्रिय पुलिस सुरक्षित समाज

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top