अंकुर योजना के तहत बमोरी बीका विद्यालय में रोपे गए पौधे

0
45

अंकुर योजना के तहत बमोरी बीका विद्यालय में रोपे गए पौधे

सागर –

 मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंकुर योजना के तहत कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोरी बीका में पौधारोपण किया गया। संस्था प्राचार्य श्रीमती अनीता कुमार ने बताया कि कलेक्टर सिंह के निर्देश पर बमोरी बीका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले 100 विद्यालयों से अधिक शालाओं में शिक्षकों के माध्यम से ही पौधारोपण कराया जा रहा है और फोटो भी वायुदूत एप पर अपलोड की जा रही है।

  उन्होंने बताया कि पौधारोपण का महत्व कोरोना काल के समय स्पष्ट हुआ कि ऑक्सीजन की कितनी आवश्यकता होती है और वह पौधारोपण करके ही आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि संस्था के समस्त शिक्षकों ने शपथ भी दिलाई गई कि जो भी पौधे मुझे शिक्षक द्वारा रूपी गए हैं वह शिक्षक बड़े होने तक उस पौधे की देखरेख करेगा इस अवसर पर मयंक नेमा राम बाबू तिवारी एससी जैन सुनील पवार सहित अनेक शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here