विचार समिति द्वारा10वीं वाहिनी विसबल मकरोनिया में 1100 पौधों का वृक्षारोपण

विचार समिति द्वारा10वीं वाहिनी विसबल मकरोनिया में 1100 पौधों का वृक्षारोपण

विचार सिमिति द्वारा वृक्षारोपण के लिए 4-6 फीट के पेड़ मंगाए गए

सागर

विचार समिति ने 10वीं वाहिनी विसबल मकरोनिया की परेड मैदान पहाड़ी में 1100 पौधों का वृक्षारोपण किया। विचार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण उस स्थान को वृक्षारोपण के लिए समिति द्वारा तैयार किया गया है। वृक्षारोपण के लिए समिति ने 4-6 फुट के पेड़ मंगाए हैं।  पेड़ लगाने के लिए 3 फीट का गड्‌डा किया गया है जिसमें तालाब की मिट्‌टी डाली गई है। पेड़ के साथ एक डब्बा लगाया गया है ताकि पानी डालने पर लंबे समय तक नमी बनी रहे। हर पेड़ के साथ दानदाता के नाम की तख्ती लगाई गई है। समिति द्वारा हर पेड़ को साल में 8 बार खाद दी जाएगी। कोरोना की स्थिति को देखते हुए सभी वृक्ष मित्रों को वृक्षारोपण स्थल पर आमंत्रित नहीं किया गया । पेड़ पौधों में पानी देने व संरक्षित रखने की जबाबदारी 10वीं वाहिनी विसबल ने ली है। वृक्षारोपण दो स्थानों पर किया गया है जिनके नाम संकल्प वन वा ओशो वन रखे गए हैं। ज्ञातव्य हो कि विचार समिति द्वारा मंगलगिरि की पहाड़ी पर 7100 वृक्ष लगाए गए थे, जो लहलहा रहे हैं।

विचार समिति की सचिव आकांक्षा मलैया ने बताया कि समिति शहर में प्रकृति व लोगों के पर्यावरण सुधार के हर कार्य को सदा तत्पर है।

इस पुनीत कार्य के प्रेरक बने बटालियन के समीर सौरभ (आईपीएस ) कमांडेंट जिनकी बहुत प्रेरणा थी की यह क्षेत्र हरा भरा बने। इनके सुझाव पर पहाड़ के कटाव को रोकने एवं जल संरक्षण के लिए लंबे-लंबे ट्रेंच बनाए गए है। इस वृक्षारोपण को संपन्न करने में बटालियन से उप कमांडेंट आरती सिंह, सहायक कमांडेंट अमित कुमार बट्टी, सहायक कमांडेंट शिवाली चतुर्वेदी, मुख्य समवाय रविन्द्र साहू एवं बल के जवानों का विशेष सहयोग रहा।

इस महाअभियान में मार्गदर्शक श्रीयांश जैन व राजेश सिंघई, उपाध्यक्ष सौरभ रांधेलिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत, मुख्य संगठक नितिन पटेरिया, मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया, कोषाध्यक्ष विनय मलैया, मनोज राय, हाकिम दाऊ, ज्योति जैन, विजयंत सिंघई, विनोद विश्वकर्मा, राम मिश्रा आदि लोगों का प्रत्यक्ष व परोक्ष सहयोग रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top