क्रॉसिंग के दौरान ट्रक और मोटर साईकिल के एक्सीडेंट में घायल हुए लोग
सागर-
दिनाँक 17-06-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर थाना रहली के अंतर्गत सैराना रोड पर काछी पिपरिया के पास ट्रक और मोटर साईकिल का एक्सिडेंट हो जाने से दो व्यक्ति घायल हो गए है। सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 वाहन क्र.11 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक पार्थ पटेरिया और पायलेट रवि शंकर रिछारिया ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि रहली तरफ जा रहे मोटर साईकिल सवार की क्रॉसिंग के दौरान ट्रक में साइड से भिड़ंत हो गई है जिसमें दो व्यक्ति घायल है सूचना पर तत्काल घायलों को डायल-100 सेवा द्वारा उपचार हेतु शासकीय अस्पताल रहली मे पहुंचाया गया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है ।