महा वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा दिन, महिला पुरूषों के साथ युवा वर्ग ने दिखा उत्साह

महा वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा दिन, महिला पुरूषों के साथ युवा वर्ग ने दिखा उत्साह

सागर-

महा टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन भी शहर में बनाये गये टीकाकरण केन्द्रों पर लोग सुबह से ही आना शुरू हो गये थे और यह सिलसिला दिन भर चलता रहा और अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी वारी का इंतजार करते देख गये। कोई पहला डोज लगवाने आया तो कोई दूसरा लेकिन आमतौर पर बड़े नागिरकों के साथ युवा वर्ग भी पीछे नहीं है और वह भी बढचढ़ कर वैक्सीनेशन करा रहे है जो अच्छी बात है।

पं.मोतीलाल नेहरू स्कूल दोपहर 12.50 बजे इस केन्द्र पर वैक्सीनेशन कक्ष में सुंदर रंगोली बनाई गई थी ताकि उत्सवी माहौल बने यहाॅ स्कूल के प्राचार्य मनोज अग्रवाल सहित वार्ड संकट समिति के सदस्य, आंगनबाडी कार्यकर्ता और निगम कर्मचारी सेंटर पर आने वाले लोगों के पंजीयन में मदद करते दिखे ताकि उन्हें कोई ना हो जल्द वैक्सीनेशन हो जाये। केेन्द्र पर 79 साल की गिरजाबाई बताती है कि जीवन कोरोना से बचाव का सहारा मात्र वैक्सीनेशन है तभी हम इस वायरस संक्रमण से बच सकते, इसलिये जिंदगी है तो सब कुछ है। इसको लेकर किसी प्रकार की भ्रांति का गलत बताते हुये कहती है कि उन्हें पहला डोज लगा और दूसरा लग रहा है लेकिन हमे तो बुखार तक नहीं आया।

विजय टाकीज चैराहा देवी मंदिर के पीछे सेन समाज की धर्मशाला में आज पहली बार वैक्सीन सेंटर बनाया गया लेकिन यहाॅ भी पुरूषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या देखी गई जो वैक्सीन लगने वाले अपनी बारी का इंतजार कर रही थी कई महिलाओं ने बताया कि वैक्सीनेशन कराने से सबसे पहले हम और हमारा परिवार सुरक्षित होगा उसके बाद पड़ोस और वार्ड इसलिये सबको वैक्सीन लगवाना जरूरी है।

जवाहर नेहरू पुलिस अकादमी परिसर में मोर्बाइल यूनिट द्वारा यहाॅ रहने वालांे पुलिस वालों परिजन और आसपास से आने वालों को वैक्सीन लगायी जा रही थी तो लाल स्कूल में भी वैक्सीनेशन का कार्य जारी था प्रत्येक केन्द्र पर वार्ड संकट समिति के सदस्य, निगम अधिकारी एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता , सहायिका, सुपरवाईजर,वैक्सीनेशन के कार्य में पूरी लगन  से कत्र्तव्य निभाते मिले।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top