नगर निगम आयुक्त ने सी.एम.हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने निगम की समस्त शाखाओं में लंबित सी.एम.हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुये समस्त विभाग प्रभारियों को विभागवार दिये गये लक्ष्यानुसार संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये साथ ही प्रतिदिन निराकृत करायी गई शिकायतों की जानकारी से सायं को आवश्यक रूप से अवगत कराने के निर्देश दिये।
निगमायुक्त ने समस्त विभाग प्रभारी सी.एम.हेल्प लाईन से प्राप्त शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये इनके संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराये इसके लिये आवश्यक है कि विभाग प्रभारी स्वयं इनकी माॅनीटिरिंग करें और अपने समक्ष में इनका निराकरण करायें और इस कार्य में अगर कोई विभाग प्रभारी द्वारा लापरवाही बरतेगा तो संबंधित के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक आयुक्त राजेशसिंह राजपूत, मनीष परते, कार्यपालन यंत्री लखनलाल साहू, रमेश चैधरी, संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, संयम चतुर्वेदी, दीपक श्रीवास्तव, एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर सचिन मसीह, राजस्व अधिकारी बृजेश सोनी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी, अकील खान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।