नगर निगम आयुक्त ने राजघाट बांध का निरीक्षण किया

khabarkaasar

June 10, 2021

होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

नगर निगम आयुक्त ने राजघाट बांध का निरीक्षण किया

बांध के जलस्तर की जानकारी ली, शहर में बारिष आने तक पूर्व की भांति की जायेगी जल सप्लायी:ः निगमायुक्त सागर- नगर निगम ...

विज्ञापन
Photo of author

khabarkaasar

Post date

Published on:

| खबर का असर

बांध के जलस्तर की जानकारी ली, शहर में बारिष आने तक पूर्व की भांति की जायेगी जल सप्लायी:ः निगमायुक्त

सागर-

नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सुधीर मिश्रा सहित अन्य इंजीनियरों के साथ राजघाट बांध का निरीक्षण किया और नदी में लगाये गये 8 फ्लोटिंग प्लेटफार्म पर पम्प रखकर किये जा रहे पानी लिफ्ंिटग के कार्य को देखा और उस पर संतोष व्यक्त किया।

निगमायुक्त ने नदी में लगाये फ्लोटिंग पम्पों को रखने हेतु अस्थाई फ्लोटिंग प्लेटफार्म बनाया गया है जिस पर पम्प रखे गये है ताकि यदि नदी में पानी का स्तर बढे तो उन्हें वहाॅ से हटाकर किनारे पर रखा जा सकता है इसके पष्चात् फ्लोटिंग प्लेटफार्म पर रखकर पम्पों से पाईपों के माध्यम से इंटेकबेल की जगह सीधे क्लीयर राॅवाटर में पानी को भेजा रहा है जहाॅ से पानी का शुध्दीकरण कर सप्लायी कर दी जाती है। जिससे समय की बचत हो रही है दूसरी ओर इंटकवेल के पास ही विद्युत ट्रांसफार्मर स्थायी रूप से रखा गया है इससे पहले जहाॅ दूर ट्रांसफार्मर रखे होेने के कारण प्रति वर्ष केबिल और फ्लोटिंग पम्पों के संचालन में विद्युत आपूर्ति की समस्या होती है थी लेकिन इस वर्ष नजदीक में विद्युत ट्रांसफार्मर रखे जाने से बिना किसी अवरोध के सीधे विद्युत आपूर्ति मिल रही है।

राजघाट बांध क्षेत्र में 2100 पौधे रोपे जाने का लक्ष्य:ः- नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बताया प्रदेष में चलाये जा रहे अंकुर अभियान के तहत् राजघाट के आसपास और बांध तक के पहुॅच मार्ग के दोनों ओर 2100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि बांध क्षेत्र के आसपास सघन वृक्षारोपण हो सकें।

इस अवसर पर उपयंत्री रामाधार तिवारी, अकील खान, प्रकाष राजपूत, रामलाल सहित अन्य राजघाट बांध पर पदस्थ कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment