मोतीनगर पुलिस द्वारा कुल 215 किलोग्राम अवैध चांदी कीमती करीबन 01 करोड 45 लाख की बरामद की गई
सागर। दिनांक 16.06.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति डस्टर चार पहिया वाहन से बडी मात्रा में अवैध चांदी की तस्करी कर रहे है। जो सूचना से श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, सागर एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, सागर को अवगत कराया जाकर श्रीमान् व्दै के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर रेड कारवाई हेतू निर्देशित किया गया। जो पगारा रोड पर एक डस्टर गाडी रजिस्ट्रेशन नम्बर MP15CA9289 मिली जिसको रोक कर तलाशी कार्यवाही की गई जो वाहन में उपस्थित विमल पिता धर्मचंद जैन उम्र- 45 वर्ष नि. सूबेदार वार्ड सागर, राहुल पिता प्रदीप जैन उम्र- 22 वर्ष नि. जरूआखेडा सागर, रिजवान पिता सुलेमान मोहम्मद उम्र- 36 वर्ष नि. सूबेदार वार्ड सागर के कब्जे से कुल गांडी मे से चांदी के आभूषण, कच्ची चांदी के तार के रूप में कुल 215 किलोग्राम चांदी बरामद हुई जिसके संबंध से उपस्थित व्यक्तियों से कोई बिल या वैध कागजात होने के संबंध में पूछा गया जो कोई बिल या अवैध कागजात नही होना बताया जो उक्त बरामदशुदा संपत्ति को मौके से जब्त किया गया। एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतू आयकर विभाग को सूचित किया गया है। कार्यवाही जारी है।