नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने आयुक्त एवं उपायुक्त, पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कहा शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने का कार्य करे
सागर। नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने निगम आयुक्त आर.पी. अहिरवार, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, एडीशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा, सीएसपी ट्राफिक पुलिस डीएसपी संजय खरे की उपस्थिति में सागर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के उददेश्य से समस्त थाना प्रभारियों एवं निगम अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने का कार्य करे, और कोई भी हाथ ठेला शहर में ना खडा हो, प्रत्येक हाथ ठेले का पंजीयन कराया जाए और उन्हें पहचान पत्र उपलब्ध कराएं जाए ताकि उन्हें शासन की योजनाओं का समुचित लाभ दिलाया जा सके।
उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क पर घूमता हुआ हाथ ठेला अवैध माना जाएगा।
उन्होंने कहा कि जहां से अतिक्रमण हटाया जाये वहाॅ कोई दूसरा अतिक्रमण ना हो यह सुनिष्चित किया जाये।
उन्होने यह निर्देश दिये कि शहर में हाथ ठेलों पर फल विक्रय करने वाले पुरानी सब्जी मंडी में ही फल विक्रय करे, शहर में मनहारी कपड़े बेचने वाले साबूलाल मार्केट में बैठेगे, तथा शहर में सब्जी बेचने वाले पुरानी गल्ला मंडी में सब्जी बेचेगंे। तथा विजय टाकीज से मोतीनगर चैराहा तक फल-सब्जी विक्रय करने वाले रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे बैठेगे। उन्होंने सड़क पर लाइनिंग करने के निर्देश दिए जिससे वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित हो सके और गलत तरीके से खड़े वाहनों पर कार्यवाही की जा सके जिससे व्यवस्थित तरीके से यातायात का संचालन हो सके। उन्होने गोपालगंज में भी मार्ग सकरा हो जाने पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि वहाॅ भी सब्जी-फल विक्रेताओं को डी.आई. बंगले से कंट्रोल की दाहिनी और खाली पडी जमीन पर व्यवस्थित किया जाये। जिससे इस क्षेत्र में भी यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सकें।
इस मौके पर मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी, नवल आर्या, गोपालगंज थाना प्रभारी , उपमा सिंह, सिविल लाईन थाना प्रभारी अनुपमा शर्मा, यातायात प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।