- विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे घरौंदा आश्रम, पंतनगर वार्ड में हितग्राहियों को किया आयुष्मान कार्डों का वितरण
सागर
विधायक शैलेंद्र जैन विगत दिवस घरौंदा आश्म पहुंचे इस दौरान उनके साथ पूर्व पार्षद एवं एल्डरमैन प्रतिभा रामेश्वर चौबे भी उपस्थित रहे उनके जन्म दिवस के अवसर पर आश्रम के निराश्रित लोगों को भोजन कराया गया विधायक जैन ने घरौंदा आश्रम के नवीन परिसर का निरीक्षण किया और उसके और सुधार की बात कही और उन्होंने कहा कि इसमें मेरे द्वारा जो भी सहयोग अपेक्षित होगा मैं वह करूंगा इसके बाद उन्होंने पंतनगर वार्ड में पहुंचकर वहां के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया और साथ ही उन सभी से आग्रह किया कि वह अपने परिचितों और परिजनों का भी आयुषमान कार्ड बनवाएं और आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग करें।
इस अवसर पर रामेश्वर चौबे हरिनारायण नामदेव प्रवीण रिछारिया गोलू कोरी पलाश चौबे उपस्थित रहे।