विधायक शैलेंद्र जैन ने मेनपानी के आवासों का किया निरीक्षण,दिए नवरात्रि तक अधोसंरचना पूर्ण करने के दिए निर्देश
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मैन पानी क्षेत्र में बन रहे ईडब्ल्यूएस एवं एल आइ जी
आवासों का निरीक्षण किया और ठेकेदार को अविलंब कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सागर-
विधायक जैन ने बताया कि यहां पर 504 ईडब्ल्यूएस एवं 48 एलआईजी भवनों का निर्माण किया गया है इनका निर्माण पूर्ण हो चुका है एवं मूलभूत अधोसंरचना का कार्य जारी है जिसमें ओवरहेड टैंक का कंस्ट्रक्शन पूर्ण हो गया है इसमें मुख्य लाइन से ओवरहेड टैंक तक कनेक्शन एवं डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाली जाना है जिसका कार्य जारी है इसके लिए अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए हैं इसके अतिरिक्त सीवर का कार्य पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया है।
यहां क्षेत्र में एक पार्क विकसित किया जाना है एवं लैंडस्कैपिंग का कार्य भी प्रस्तावित है उस जगह का भी निरीक्षण माननीय विधायक जी के द्वारा किया गया अभी ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसके बेसमेंट का कार्य चल रहा है उल्लेखनीय है कि यहां पर मुख्य सड़क से लेकर ब्लॉक तक प्लॉट विकसित कर नगर निगम विक्रय करेगी इसके लिए भी विधायक जैन ने अभिलंब मूलभूत अधो संरचना के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं
इसके अतिरिक्त विद्युत सब स्टेशन के निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया है
विधायक जैन ने ठेकेदार को नवरात्र तक कार्य पूर्ण करने का अल्टमेटम दिया है।
इस अवसर पर एमपी यूडीसी के ई ई विजय दुबे नगर निगम के सहायक यंत्री संजय तिवारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।