विधायक शैलेंद्र जैन ने किया कटरा स्थित दीनदयाल कॉन्प्लेक्स का निरीक्षण इस तारीख तक कार्य पूर्ण के दिये निर्देश

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया कटरा स्थित दीनदयाल कॉन्प्लेक्स का निरीक्षण
दीपावली तक पूर्ण करें कटरा स्थित दीनदयाल व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स- शैलेंद्र जैन
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कटरा स्थित नगर पालिक निगम सागर द्वारा निर्माणाधीन दीनदयाल व्यवसायिक परिसर का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि सागर में वर्षों से इस तरह के व्यवसायिक परिसर की मांग रही है अब हम एक व्यवस्थित व्यावसायिक परिसर कटरा जैसे क्षेत्र में जनता को उपलब्ध करा रहे हैं,जिसमें दो बेसमेंट बनाए जा रहे हैं जिनमें अलग-अलग टू व्हीलर और फोर व्हीलर पार्किंग होगी तथा भूतल प्रथम तल, द्वितीय तल और तृतीय तल पर दुकानों का निर्माण किया जाएगा, इसमें प्रत्येक तल पर 37 दुकानें होंगी इस तरह कुल 148 दुकानें होंगी।
विधायक जैन ने इस परिसर के सामने स्थित भूमि के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।
ठेकेदार ने विधायक जैन को दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया है इस पर उन्होंने कहां की दीपावली का पर्व इस तरह के कार्यों के लिए सबसे उपयुक्त और शुभ माना जाता है और लोग दीपावली पर नए प्रतिष्ठान शुरू करते हैं अतःदीपावली तक कार्य पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय कांप्लेक्स के टॉप फ्लोर पर एक बढ़िया ओपन एयर रेस्टोरेंट बनाया जाए और लोगों से इसके प्रस्ताव मंगाए क्योंकि इस बड़े क्षेत्र में इस तरह और कोई भी प्रकल्प नहीं है और यह रेस्टोरेंट किसी बड़ी कंपनी जैसे इंडियन कॉफी हाउस या अन्य संस्थानों से टाइअप कर चलाया जाए।

Scroll to Top