सागर। आज दिनांक को विशेष किशोर पुलिस इकाई व चाइल्डलाइन टीम को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल पर एक नाबालिक बच्ची की बाल विवाह की सूचना मिली सूचना मिलते ही विशेष किशोर पुलिस इकाई व चाइल्ड हेल्पलाइन मोती नगर थाना गए वहां से पुलिस बल के साथ ग्राम गढौली खुर्द गए वहां जाकर देखा तो शादी की तैयारी चल रही थी इसके बाद बच्ची के परिजनों को बुलाया गया व बच्ची को बुलवाया गया और बच्ची के दस्तावेज मंगवाए परंतु परिजन आनाकानी करने लगे की बच्ची पढ़ी-लिखी नहीं है जब टीम ने बच्ची से बात की तो बच्ची ने बताया कि मैं आठवीं तक पढ़ी हूं इसके बाद टीम ने बच्ची की मार्कशीट देखी जिसमें बच्ची की उम्र 15 वर्ष पाई गई फिर परिजन को समझाइश देते हुए कहा कि कम उम्र में शादी करना कानूनी अपराध है अगर आप बच्ची की जबरदस्ती शादी करते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है तो परिजन ने कहा अगर बच्ची भाग जाएगी तो इसका जिम्मेदार कौन रहेगा टीम के बहुत समझाने के बाद बच्ची के परिजन शादी नहीं करने के लिए सहमत हुए और बच्ची मरने की धमकी दे रही थी तो टीम ने समझाइश देते हुए कहा कि बेटा अभी आपकी उम्र शादी की नहीं है जब आप 18 की हो जाओगी तो आपके माता पिता स्वयं आपकी शादी कर देंगे तो बच्ची ने कहा ठीक है इसके बाद परिजन द्वारा पंचनामा कथन बनवाया और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रतिवेदन तैयार किया गया और बच्ची का बाल विवाह होने से रोका गया इसके बाद मालथोन थाना अंतर्गत ग्राम मंगूस मैं एक बाल विवाह की सूचना मिली तुरंत टीम ने पहुंचकर बच्ची के परिजन को समझाए देते हुए कहां की अभी आपकी बच्ची की उम्र 17 वर्ष है जब वह 18 वर्ष की हो जाए तो आप उसकी शादी कर देना बहुत समझाने के बाद परिजन शादी नहीं करने के लिए सहमत हो गए इस प्रकार से टीम द्वारा बच्ची का बाल विवाह रुकवाया गया टीम में मौजूद विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी ,सतीश तिवारी ,चाइल्ड हेल्पलाइन से योगेश राठौर ,वर्षा ठाकुर एवं वाहन चालक लक्ष्मीनारायण ज्योतिषी ,मोती नगर थाना स्टाफ और मालथोन स्टाफ शामिल रहा।
ख़ास ख़बरें
- 24 / 08 : Weekly rashifal : साप्ताहिक राशिफल में जाने क्या कहते है आपके सितारे, कैसा रहेगा यह सप्ताह !
- 23 / 08 : सागर के गोपालगंज में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा ही निकला मां का कातिल
- 23 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर सभी विकासखंडों में लगाए गए समस्या निवारण शिविर
- 23 / 08 : सागर में सनसनी: सार्वजनिक शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिला
- 23 / 08 : 20 साल पुराने वाहनों पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, रजिस्ट्रेशन शुल्क हुआ दोगुना – जानिए नए नियम
नाबालिग ने दी आत्महत्या की धमकी/विशेष पुलिस इकाई ने टीम बना कर रोके दो बाल विवाह
KhabarKaAsar.com
Some Other News