बिना काम घर से नई जाने, सबको वैक्सीन लगवाने, गीत का विमोचन किया मंत्री गोपाल भार्गव ने
सागर –
21 जून 2021 (योग दिवस) से जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ हो रहा है। अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनजागृति फैलाने के लिए कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देशों पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले द्वारा एक गीत तैयार कराया है।
यह गीत बुन्देली भाषा में कलाकार अतीश नेमा एण्ड ग्रुप के द्वारा रिकार्ड किया है। गीत को आज म.प्र. शासन के लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग मंत्री एवं कोविड प्रभारी मंत्री जिला सागर पं. गोपाल भार्गव द्वारा विमोचन किया गया। गीत के बोल है कि, बिना काम घर से नई जाने, सबको वैक्सीन लगवाने। विमोचन के अवसर पर सहायक संचालक जनसंपर्क श्रीमती सौम्या समैया, मनोज नेमा मौजूद थे।