सनौधा में विवाह दिवस पर वृहद वृक्षारोपण संपन्न हुआ
सागर-
अखिल विश्व गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29 जून 2021 को `मती अनुराधा-नेतराम कुर्मी जी के प्रथम विवाह दिवस पर शा0 मा0 शाला सानोधा में पौधारोपण किया गया। अभियान में लगभग 67 फलदार व छायादार वृक्षों जैसे आम, अमरूद, आंवला, नींबू, महुआ, जामुन, पीपल, बरगद, नीम, इमली, अशोक, कदम्ब, गुलमोहर आदि का पौधा रोपण ` नेतराम कुर्मी जी के सौजन्य से किया गया। गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ. अनिल तिवारी जी ने बताया कि दुनिया की 20 प्रतिषत आॅक्सीजन अमेजन के जंगलो द्वारा पैदा की जाती है, ये जंगल 8 करोड़ 15 लाख एकड़ में फैले हुए हैं। दुनिया का सबसे पुराना पेड़ स्वीडन के डलारना प्रांत में है। टीजिक्को नाम का यह पेड़ 9,550 साल पुराना है।
इस वृक्षारोपण में ` नेतराम कुर्मी ने तीन साल तक पौधों की देखरेख में स्कूल का सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं सभी को संबोधित करते हुए वृक्षारोपण के महत्व पर कविताओं का वाचन किया व बताया कि वृक्षों की कतार धूल-मिट्टी के स्तर को 75 प्रतिशत तक कम कर देती है. और 50 प्रतिषत तक शोर को कम करती है। एक पेड़ इतनी ठंड पैदा करता है जितनी 1 एसी. 10 कमरों में 20 घंटो तक चलने पर करता है. जो इलाका पेड़ो से घिरा होता है वह दूसरे इलाकों की तुलना में 9 डिग्री ठंडा रहता है। शाला प्रभारी `मती माधुरी विश्वकर्मा जी ने कहा पेड़ अपनी 10 प्रतिषत खुराक मिट्टी से और 90 प्रतिषत खुराक हवा से लेते हैं। एक एकड़ में लगे हुए पेड़ 1 साल में इतनी कार्बनडाइआॅक्साइड सोख लेते हैं जितनी एक कार 41,000 कि.मी. चलने पर छोड़ती है।
वृक्षारोपण प्रभारी डॉ0 अनिल खरे जी ने बताया अखिल विश्व गायत्री परिवार सम्पूर्ण विश्व को प्रकृति के असंतुलन से पैदा हुए संकट से बचाने के लिए कृत संकल्पित है, इसी तारतम्य में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में विशेष सहयोग रहा शाला प्रभारी `मती माधुरी विश्वकर्मा, ` ए0 के0 पांडेय, ` ए0 के0 मिश्रा, ` बी0 आर0 पटैल, `मती वर्षा तिवारी, `मती वंदना `वास्तव, `मती मालती अहिरवार, `मती सीमा दुबे, `मती लता तिवारी, `मती रक्षा तिवारी, ` शशांक गौतम, `मती अनीता जड़िया, `मती अनीता कबीरपंथी, ` सोमनाथ कुर्मी, `मती विमला जी का एवं सभी स्टाफ ने अपनी शाला के सहयोग से इस वर्ष 251 पौधरोपण करने का संकल्प लिया।