जमुनिया गोंड में हुआ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन 

जमुनिया गोंड में हुआ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन 

सागर-

अखिल विष्व गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डाॅ. अनिल तिवारी ने बताया कि गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 18 जून 2021 को शा0 मा0 शा0 जमुनिया गोंड़ में पौधारोपण किया गया, जिसमें लगभग 125 फलदार व छायादार वृक्षों जैसे आम, अमरूद, आंवला, नीबू, महुआ, जामुन, पीपल, बरगद, नीम, इमली, अशोक, कदम्ब, गुलमोहर आदि का पौधारोपण किया गया। पिछले वर्ष गायत्री परिवार सागर के सहयोग से इसी स्कूल के पिछले हिस्से में वृक्षारोपण करवाया गया था। उसका अवलोकन करने पर लगभग 70-80ः पौधे जीवित पाए गए। श्री दिलीप कुमार साहू जी प्राचार्य शा0 मा0 शा0 जमुनिया गोंड़ ने बताया कि ग्राम सरपंच श्री अभिषेक रोहण जी व श्री अरविंद पटैल सहायक सचिव के विशेष योगदान से व स्कूल के श्री तेजसिंह रजक, श्री सुरेन्द्र अहिरवार, श्री रघुवीर प्रसाद चैधरी जी व सभी शिक्षकों के सहयोग से स्कूल को आदर्श स्कूल बनाने का प्रयास चल रहा है, जिसमें स्कूल को इंटरनेट से जोड़कर बच्चों को ऑनलाइन क्लास की सुविधा प्रदान कर रहे हैं, एवं गायत्री परिवार सागर के सहयोग से स्कूल के परिसर को गुरूकुलों जैसा प्राकृतिक स्वरूप देने का प्रयास है। ग्राम सरपंच श्री अभिषेक रोहण जी ने भी सपरिवार वृक्षारोपण करके सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम पर्यावरण के प्रति आध्यात्मिक दृष्टि विकसित नहीं करेंगे, समस्या का समाधान मिलने वाला है नहीं। श्री रामगोपाल पटैल व आर्यन गुप्ता ने बताया कि भोगवादी-वैश्वीकृत के इस युग एवं संसाधनों से भरी इस धरती पर यदि हम सुख शान्ति से रहना चाहते हैं तो वृक्षों का होना जरूरी है। सभी धर्म सम्प्रदाय इस संबंध में एक ही शिक्षण देते आए हैं। सर्व धर्मः समभाव की धुरी पर्यावरण बन सकती है एवं इससे मानव मात्र का कल्याण हो सकता है। इस अवसर पर गौ सेविका श्रीमती शालिनी सोनी जी ने भी सपरिवार पहुंचकर वृक्षारोपण किया व उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष कृषियोग्य भूपरतों को बाढ़ें बहा ले जातीं तथा अपनी विनाश लीला रच जाती हैं। अतः पर्यावरण संरक्षण के लिए नए वृक्ष लगाने का अभियान निरन्तर चलना चाहिए। पर्यावरण संतुलन के लिए भू-भाग के एक-तिहाई हिस्से में वृक्षों का होना अनिवार्य माना गया है। इसके लिए एक व्यक्ति एक वृक्ष प्रतिवर्ष अवश्य लगाएं। श्री चंद्रशेखर नामदेव जी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के वृक्षगंगा अभियान को और अधिक गति देने के लिए दक्षिण वन मंडल सागर क्षेत्र के आमेट, रजौआ की पहाड़ियों में लगभग 10-12 वर्ष  पहिले सघन वृक्षारोपण हुआ था जो लगभग 100ः सफल रहा था एवं उस वृक्षारोपण को शासन से अवार्ड भी मिला था इसीलिए गायत्री परिवार सागर की वृक्षारोपण टीम को विशेष रूप से उस वन के भ्रमण का कार्यक्रम बनाया गया। जिसका मार्गदर्शन श्री दिनेश दुबे जी ने किया। वृक्षारोपण प्रभारी डॉ0 डाॅ. अनिल तिवारी ने बताया कि इस वन भ्रमण के कार्यक्रम से गायत्री परिवार सागर की टीम अतिउत्साहित हुई है, एवं पूरी टीम को वृक्षारोपण से संबंधित बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई है, इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी रखे जाएंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top