पांच ग्रामों में हुआ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
सागर-
अखिल विश्व गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22 जून 2021 को गायत्री परिवार द्वारा 5 स्कूलों, शा0 हा0 से0 स्कूल बम्होरी बीका, शा0 हा0 से0 बालिका शाला ढाना, शा0 मा0 शा0 घाटमपुर, शा0 हाई स्कूल बरोदा, शा0 मा0 शाला बरोदा, में पौधारोपण किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ. अनिल तिवारी ने बताया कि वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22 जून 2021 को कु0 नैन्सी गुप्ता, कु0 आशी सोनी के जन्मदिन व श्रीमती रेखा-अनिल गुप्ता जी की शादी की सालगिरह पर वृक्षारोपण किया। जिसमें लगभग 150 फलदार व छायादार वृक्षों जैसे आम, अमरूद, आंवला, नींबू, महुआ, जामुन, पीपल, बरगद, नीम, इमली, अशोक, कदम्ब, गुलमोहर आदि का पौधा रोपण किया गया।
शा0 हा0 से0 स्कूल बम्होरी बीका, में प्रिंसिपल श्रीमती अनिता कुमार, मयंक कुमार नेमा, सुनील कुमार पवार, सुराजकुमारी खटीक, श्रीमती शिल्पा मिश्रा, लेखन अहिरवार, बी पी अहिरवार, अनिल दुबे, श्रीमती नीतू यादव, भागवत ठाकुर, जी ने विशेष सहयोग किया व अपने-अपने स्तर पर 250 पौधरोपण करने का संकल्प लिया, शा0 हा0 से0 बालिका शाला ढाना, में प्रिंसिपल मृत्युंजय कुमार, के0 के0 राय जी, ने, विशेष सहयोग किया व अपने-अपने स्तर पर 1500 पौधारोपण करने का संकल्प लिया, शा0 मा0 शा0 घाटमपुर, में प्रधान अध्यापक श्रीमती सरोज प्रजापति, श्रीमती नीतू मिश्रा, भागवत शरण पांडेय जी ने विशेष सहयोग किया व अपने-अपने स्तर पर 250 पौधरोपण करने का संकल्प लिया, शा0 हाई स्कूल बरोदा, में प्रिंसिपल अभय श्रीवास्तव जी, राकेश तिवारी जी ने विशेष सहयोग किया व अपने-अपने स्तर पर 200 पौधरोपण करने का संकल्प लिया, शा0 मा0 शाला बरोदा, प्रधान अध्यापक श्रीमती प्रीति मिश्रा, पीयूष जैन जी ने विशेष सहयोग किया व अपने अपने स्तर पर 200 पौधरोपण करने का संकल्प लिया, इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला समन्वयक आर0 एल0 शुक्ला जी ने वृक्षारोपण के महत्व को सभी स्कूलों में बताया व गायत्री परिवार के वृक्षगंगा अभियान की विस्तृत जानकारी दी। जिससे प्रेरित होकर सभी ने अपने-अपने स्तर पर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। इस प्रकार आज के कार्यक्रम से प्रेरित होकर 2400 वृक्षारोपण करने के संकल्प हुए।
वृक्षारोपण प्रभारी डॉ0 अनिल तिवारी जी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार सम्पूर्ण विश्व को प्रकृति के असंतुलन से पैदा हुए संकट से बचाने के लिए कृत संकल्पित है, इसी तारतम्य में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन, विवाह दिवस, या अपने पूर्वजों की स्मृति में इस अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण करवा सकता है, इसके लिए आप सभी मो0 नं 094256 55871, 06266 193 822, पर सम्पर्क कर सकते हैं।