मलेरिया रथ संम्पूर्ण जिले में भ्रमण हेतु हरीझण्डी दिखाकर किया रवाना
सागर-
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जून माह को मलेरिया निरोधक माह जून के रूप में मनाया जा रहा है , जिसमें जिले के समस्त विकास खण्डों में पूरे माह मलेरिया उन्मूलन एवं रोकथाम हेतु गतिविधयां जारी रहेंगी । जिला मलेरिया कार्यालय से आज एक जून से मलेरिया रथ संम्पूर्ण जिले में भ्रमण हेतु रवाना किया गया।
जिसे डॉ सुरेश बौद्य उप संचालक स्वास्थ्य सेवायें सागर संभाग सागर , डॉ.आई.एस.टाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । यह रथ जिले में भ्रमण कर मलेरिया से बचाने हेतु प्रचार – प्रसार एवं बुखार के रोगियों की जांच व उपचार की व्यवस्था के साथ संचालित किया जा रहा है जो हाट बाजारों में माईकिंग करेगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार समस्त जिले में लार्वा सर्वे टीमों का गठन कर दिया गया है जो कोविड -19 के साथ – साथ मलेरिया डेंगु चिकिनगुनिया के लार्वा सर्वे दल विनष्टीकरण का कार्य करेगी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन सहयोग की आवश्यकता है , सभी आम नागरिकों से अनुरोध है कि अपने – अपने घरों में कूलर , गमले , होदी , टंकी , निस्तार वाले बर्तनों , को सप्ताह में एक बार आवश्यक माप से साफ करने का कष्ट करें। जिससे कि उसमें मच्छर अन्य लार्वा पैदा न हो सके । कार्यक्रम में राजबहादुर सिंह जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.एल.एस.शाक्य , ठाकुर , विशाखा गति सुशील यादव पंकज शुक्ला , बलराम त्रिपाटी , जे.पी. बलैया , दिलीप गौतम , मति सुषमा जैन , एवं समस्त मानेचा कर्मचारी उपस्थित रहे ।