विशेष प्रयास कर टीकाकरण अभियान को बनाएँ सफल – कलेक्टर सिंह
सागर –
एक से तीन जुलाई तक चलने वाले टीकाकरण विशेष अभियान के लिए कलेक्टर दीपक सिंह ने ज़िले के सभी एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों , खंड चिकित्सा अधिकारियों , महिला एवं बाल विकास के अमले के साथ कार्य योजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि, राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार टीकाकरण के इस विशेष अभियान में भी शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। टीकाकरण के विशेष अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर जो किन्ही कारणवश पूर्व में टीकाकरण नहीं करा पाए थे अथवा उन्हें टीकाकरण का द्वितीय डोज़ नहीं लगा उनका भी टीकाकरण किया जाना है।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि, टीकाकरण को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग की सक्रिय सहभागिता ज़रूरी है। इसके लिए समाज सेवी, स्वयं सेवी संस्थाएँ, मीडियाकर्मी क्राइसिस मैनेजमेंट का सहयोग आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि, राज्य शासन के निर्देशानुसार समस्त पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है। अतः जन जागरूकता के साथ ज़िले वासियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास कर इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाएँ।
टीकाकरण संबंधी बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई जिसमें नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गड़पाले, एडीएम अखिलेश जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आयी एस ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर आर एस रोशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रचना बुधोलिया, डॉक्टर हरिसिंह ग़ौर विश्वविद्यालय से रजिस्ट्रार संतोष सोहगुरा सहित समस्त एसडीएम, खंड चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि ने भाग लिया।