वैक्सीन लगवाने के लिए घर घर जाकर पीले चांवल देकर कर रहे आमंत्रित
सागर –
वैक्सीनेशन महा अभियान में बुधवार से 30 जून तक वैक्सीन लगवाने के लिए कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर सहायक महिला बाल विकास अधिकारी सोनम नामदेव द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ओं की माध्यम से घर घर जाकर पीले चांवल देकर आमंत्रित एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है । सहायक महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सोनम नामदेव ने बताया कि कलेक्टर सिंह के निर्देश पर एवं महिला बाल विकास अधिकारी रचना बुधौलिया के मार्गदर्शन में सागर नगर निगम क्षेत्र के समस्त वार्डों में वैक्सीनेशन कराने वाली व्यक्तियों थी घर घर जाकर आमंत्रित किया जा रहा है और पीले चावल भी दिए जा रहे हैं जिससे शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जा सके ।उन्होंने बताया कि मंगलवार को तिली वार्ड हरिसिंह गौर लाजपत पुरा वार्ड वार्ड बागराज वार्ड सागर शहरी 1 में प्रचार प्रसार का कार्य किया गया।
इसी प्रकार नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार के निर्देश पर पीले चावल देकर लोगों को टीकाकरण के लिए आमंत्रित करते हुए टेक्स कलेक्टर , सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने इंद्रा नगर , हरिसिंह गौर, गोपालगंज, सिविल लाइन वार्ड में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई जिसमें कल के वैक्सीनेशन अभियान हेतु समझाइश दी व वार्ड व वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रचार प्रसार करने व परिवार चिन्हांकित करने को कहा गया ।