सागर नगर को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने के लिए घर घर जाकर आमंत्रित कर,
दिए जा रहे हैं पीले चावल
सागर –
सागर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा 21 जून से 30 जून तक वैक्सीनेशन का महा अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी परिपेक्ष में कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर सागर जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लिए समस्त आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं ।
इसी प्रकार सागर नगर निगम में महिला बाल विकास के विभिन्न अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर ना केवल नाम अंकित किया जा रहा है, बल्कि उनको पीले चावल भी देख दिए जा रहे हैं ।
सागर की परियोजना अधिकारी सोनम नामदेव एवं उनकी संपूर्ण टीम द्वारा सागर की महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रचना बुधोलिया के मार्गदर्शन में ना केवल संपूर्ण जिले में बल्कि नगर निगम क्षेत्र की गली-गली के प्रत्येक घर में जाकर वैक्सीनेशन के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है ।
परियोजना अधिकारी सोनम नामदेव ने बताया कि अब वह दिन दूर नहीं जब सागर नगर के साथ संपूर्ण जिला शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन युक्त होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए घर-घर जाकर पीले चावल दिए जा दिए जा रहे हैं और समझाइश भी दी जा रही है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही असली सुरक्षा चक्र है।