दुकान में किया था महिलाओ ने हाथ साफ पुलिस ने खंगाले कैमरे और पकड़ा आरोपियों को
सागर-
मामला दिनांक 26/06/2021 रात 10:00 बजे का हैं पुलिस ने बताया कि फरियादी नीतेश वानखेड़े ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई के दिनांक 25 और 26/06/21 के दरमियान रात्रि कोई अज्ञात चोर शटर तोड़कर तांबे के तार तथा अन्य बिजली का सामान चोरी कर ले गए हैं रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें संदिग्ध महिलाएं एक ऑटो में सामान ले जाती हुई तीन मडिया पॉइंट पर दिखाई दी उक्त ऑटो पर 89 नंबर लिखा था जिसे तलाश किया गया ऑटो चालक परशु ठाकुर से पूछताछ की गई जिस ने बताया कि उक्त महिलाओं को पगार रोड पर छोड़ दिया पगारा रोड पर लगे प्राइवेट कैमरो की वीडियो फुटेज देखी गई जो ऑटो क्रमांक एमपी 15 आर 3646 पर उक्त महिलाएं सामान रखकर राहतगढ़ बस स्टैंड तक जाती हुई दिखाई दी बस स्टैंड पर पहुंचकर महिलाओं संबंधित पूछताछ की जो 2:30 बजे की महक बस से राहतगढ़ तथा वहां से गुलाबगंज जाना बताया बाद उक्त अज्ञात महिला की तलाशी के लिए थाना गोपालगंज प्रभारी उपमा सिंह के निर्देशन में टीम गठित कर अज्ञात महिलाओं की तलाशी के लिए टीम बेगमगंज रवाना हुई वहां पहुंचकर उक्त महिलाओं के संबंध में पूछताछ की जो टेकरी बेगमगंज की रहने वाली बताया बाद टेकरी पर पहुंचकर उक्त महिलाओं की तलाश की गई जिसमें 4 महिलाएं उजाला पारदी आदिवासी, बिन्नी पारदी आदिवासी, जगीता पारदी आदिवासी, अल्पेश पारदी आदिवासी व पुरुष जसमंत पारदी आदिवासी मिला उक्त महिलाओं से पूछताछ की जिन्होंने दिनांक 26/06/21 को सुबह अपने साथी के साथ मिलकर सागर में तालाब किनारे स्थित बिजलीघर से शटर तोड़कर तांबे के तार व अन्य उपकरण चोरी करना बताया टपरियों की तलाशी ली गई जो सभी की टपरिया में अलग-अलग माल बरामद हुआ माल कब्जा पुलिस लिया और सभी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 29/06/21 को न्यायालय पेश किया गया | इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी महोदय उपमा सिंह उपनिरीक्षक लखन डावर प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह आरक्षक विनोद यादव,सत्येंद्र, अमित शुक्ला महिला आरक्षक शमा अली एवं विनीता का महत्वपूर्ण योगदान रहा