आज तडक़े बस और आयशर ट्रक में हुई टक्कर सड़क के पास खड़ी थी ट्रॉली
सागर। जानकारी में अनुसार सुबह करीब 4 बजे हँस ट्रेवल्स की बस जो इंदौर से रीवा जा रही थी तीली तिराहे किला कोठी के पास एक आयशर ट्रक से टकरा गई बताया जा रहा हैं एक खड़ी ट्राली में भी टकराये वाहन, प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर के बगैर खड़ी ट्रॉली दोपहर में खराब हो गयी थी ट्रॉली के पहिये का बेरिंग टूट गया था देर रात सुधार कार्य के बाद भी नही सुधरा पहिया तो ट्रॉली वही छोड़ ट्रैक्टर लेकर चला गया चालक, धुंध और अंधेरा होने के कारण सुबह तडक़े हँस ट्रैवल्स की बस और सामने से आ रहे आयशर ट्रक में टक्कर हो गयी और दोनो वाहन छतिग्रस्त हो गए जानकारी मिली हैं कि सवारी सुरक्षित हैं और ट्रैवल्स की दूसरी बस आई थी सवारियां ले गयी पुलिस मौके पर हैं जाँच पड़ताल में जुटी हैं
