हत्या के प्रयास के मामले मे बहेरिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हये अज्ञात आरोपियो की पतारसी कर 24 घंटे के अंदर किया 3 आरोपियो को गिरप्तार

0
83

हत्या के प्रयास के मामले मे बहेरिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हये अज्ञात

आरोपियो की पतारसी कर 24 घंटे के अंदर किया 3 आरोपियो को गिरप्तार

सागर-

दिनांक 7.06.2 के सूचना मिली कि पष्पेन्द्र लोधी उम्र 25 साल निवासी लिधोरा हाट

घायल्र अवस्था में भटआ पर पडा है काफी चोट ल्रगी है परिजन जिला अस्पताल ले गये पत्निस थाना

पर सूचना प्राप्त होनें पर अस्पताल जाकर आहत के बोलने की स्थिति में नही होने पर उसके पिता की

ओर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क 204/202 धारा 323,324,307, ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध

कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हये पल्निस अधीक्षक सागर द्वारा अज्ञात आरोपियो की

त्वरित पतारसी हेत थाना प्रभारी बहेरिया को निर्देशित किया गया। नगर पलत्निस अधीक्षक मकरोनिया श्री

रघ्‌ प्रसाद के मार्गदर्शन मे बहेरिया पलिस दवारा संदेहियों से पूंछतांछ से मामले मे पत्लिस को अहम

सराग हाथ त्रगे। पत्रिस ने जाँच मे पाया कि आहत प॒ष्पेन्द्र सिंह पिता बहादर सिंह लोधी उम्र 25 सात्र

निवासी लिधोरा हाँट थाना बहेरिया ने आरोपीगणों दिल्लीप अहिरवार पिता प्रन अहिरवार उम्र 9 सात्र,

अमित पिता कनन्‍्छेदी अहिरवार उम्र 20 साल, एवं उमेश पिता शोभाराम अहिरवार उम्र 22 साल तीनो

निवासी लिधोरा हाट से कुछ दिनों पूर्व शराब के नशे मे वाद-विवाद किया था। जिसका बदला लेने के

लिये तीनो आरोपियो ने पष्पेन्द्र लोधी को गर्दन पर जान से मारने की नियत से तलवार मारी जिससे

गर्दन एवं जबडे में काफी गंभीर चोट आना। पष्पेन्द्र को मृत समझकर तलवार कंये में फेक दी एवं

अपने अपने घर चले गये।

आरोपी गणों की निशानदेही से उनके द्वारा घटना मे प्रयकत हथियार जिसे उन्होने घटना

के बाद कआ में फेंक दिया था जिसे गवाहों के समक्ष निकालकर जेप्त किया एवं प्रकरण के तीनों

आरोपियों को गिरफ्तार कर जे.आर, पर जेल दाखिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here