सत्रांत परीक्षा की तैयारी हेतु ऑनलाइन मीटिंग में दिशा निर्देश
सागर-
मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल की सत्रांत परीक्षाओं की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। इस दिशा में क्षेत्रीय केंद्र सागर के अंतर्गत आने वाले सागर, टीकमगढ़, दमोह और निवाडी जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में स्थित अध्ययन केन्द्र के प्राचार्य व समन्वयकों परीक्षा संबंधी तैयारी के लिए ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सागर संभाग के अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डाॅ एल एल कोरी ने की। कार्यक्रम का संचालन और निर्देशन क्षेत्रीय केंद्र निर्देशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने किया ।
बैठक के प्रारंभ में प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने भोपाल मुख्यालय से प्राप्त जानकारी को साझा करते हुए बताया कि ओपन बुक सिस्टम के आधार पर आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए क्रमशः 20 जून 2021 एवं 02 जुलाई 2021 को प्रश्न पत्र ऑनलाइन अपलोड कर दिये जायेंगे। उत्तर पुस्तिकाओं को विद्यार्थी संबंधित अध्ययन केन्द्र में स्वयं या डाक द्वारा 28-29 जून एवं 7-9 जुलाई को जमा कर सकते हैं। डाॅ राजपूत ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जयंत सोनवलकर और कुलसचिव डाॅ एल एस सोलंकी ने मुख्यालयस्तर की ऑनलाइन मीटिंग में परीक्षा संबंधी जो दिशा निर्देश दिए हैं, उनकी प्रतियां सभी अध्ययन केन्द्र को ई-मेल द्वारा प्रेषित की जा चुकी हैं, जिनमें कोविड-19 के लिए सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने पर विशेष जोर दिया गया है।
अध्यक्षीय उदबोधन में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डाॅ एल एल कोरी ने कहा कि परीक्षा संबंधी कार्यों के लिए सभी संबंधित महाविद्यालय के अधिकारी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए कार्य सम्पन्न करने में सहयोग करें । शासन के निर्देशों का पालन करते हुए समय सीमा में काम करना है और इस हेतु वह स्वयं हर तरह के सहयोग के लिए सदैव तत्पर हैं।
बैठक में अध्ययन केंद्रों के अधिकारियों ने सुझाव और समस्याओं की चर्चा की, जिनका समाधान किया गया। अंत में डाॅ ए सी जैन ने आभार व्यक्त किया।