5000 -रूपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में गोपालगंज पुलिस को मिली सफलता
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना गोपालगंज के अपराध क्र.135/2008 धारा 356,379 ताहि, अपराध क्र.134/2008 धारा 336,379, ताहि, अपराध क्र.221/2008 धारा 356,379 ताहि, अपराध क्र.245/2008 धारा 379 ताहि, अपराध क्र.256/2008 धारा 356,379 ताहि, एवं अपराध क्र.254/2008 धारा 356.379 ताहि. मे वर्ष 2008 से फरार आरोपी अगरी उर्फ अगारी उर्फ अनारी उर्फ फुलबहार पारदी पिता नारायण उर्फ प्रहलाद पारदी उम्र 39 वर्ष निवासी किल्लाई गाँव थाना दमोह देहात जिला दमोह की धरपकड के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में थाना प्रभारी गोपालगंज सागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु किया गया।
आज दिनांक 18.06.21 को गोपालगंज पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना गोपालगंज स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।