एक दिन में पाँच बाल विवाह रोके गए,ज्योति दीदी टीम के साथ पहुँची मौके पर
सागर। आज विशेष किशोर पुलिस इकाई व चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने 1 दिन में 5 बाल विवाह रोके टीम को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल पर सूचना मिली की बांदरी थाना अंतर्गत ग्राम मैहर में 15 साल की बच्ची का बाल विवाह होने जा रहा है सूचना मिलते ही विशेष किशोर पुलिस इकाई व चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम बांदरी थाना रवाना हुई वहां से पुलिस बल के साथ ग्राम मैहर में जाकर देखा तो शादी की रस्में चल रही थी टीम ने जाकर परिजन और बच्ची को समझाइश दी परंतु बच्ची रोने लगी और कहने लगी मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इस कारण से मेरे माता-पिता मेरी शादी कर रहे हैं उसके बाद परिजन द्वारा बच्ची के दस्तावेज मंगवाए जिसमें बच्ची की उम्र 15 वर्ष 4 माह पाई गई इसके बाद परिजन द्वारा पंचनामा तैयार किया गया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रतिवेदन बनवाया गया और बाल विवाह को रोका गया आगे प्रभारी ज्योति तिवारी ने बताया कि इसके बाद राजा बिलहरा गए वहां जाकर पुलिस बल के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे जहां पर शादी का कार्यक्रम चल रहा था लड़का लड़की दोनों नाबालिक थे टीम द्वारा परिजन को समझाइश दी और उस बाल विवाह को रोका गया इसके बाद बहरोल थाना अंतर्गत सूचना मिली की 6 जोड़ों का विवाह सम्मेलन हो रहा है जिसमें तीन नाबालिक जोड़ों का विवाह होने जा रहा है सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और सभी के दस्तावेज चेक किए जिसमें 3 जोड़ों की उम्र नाबालिक पाई गई तीनों को समझाइश दी गई कि अभी आप लोगों की उम्र शादी की नहीं है बहुत समझाने के उन लोगों का बाल विवाह होने से रोका गया टीम में शामिल विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी, सतीश तिवारी ,मुकेश यादव, धरमू पटेल, योगेश राठौर सोनम रजक, बांदरी थाना स्टाफ, बहरोल थाना स्टाफ,राजा बिलहरा स्टॉप शामिल रहा।
गजेन्द्र ठाकुर की ख़बर-9302303212