सभी लोग कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएंः भूपेन्द्र सिंह
बांदरी की उपमंडी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम
सागर-
खुरई विधायक एवं प्रदेश शासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी की उपमंडी परिसर में वृक्षारोपण किया। मंत्री सिंह ने कहा कि, सरकार के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम तय किया गया है, जिसके अंतर्गत हम लोगों को सभी जगह वृक्षारोपण करना है। शहरी क्षेत्र में सरकार ने नियम बना दिया है कि, मकान की मंजूरी तभी मिलेगी जब उसमे वृक्षारोपण होगा।
मंत्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि, वृक्ष हमारा जीवन हैं, वृक्षों से हमें आक्सीजन मिलती है जिससे हमारा जीवन चलता है, वृक्षों से भूमि की जल क्षमता बढ़ती है, इसलिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि हम फलदार वृक्ष लगाएं जिससे हमें फल भी मिलते हैं।
मंत्री सिंह ने कहा कि, मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि, पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में जहां-जहां भी हम वृक्षारोपण कर सकते हैं करें, वृक्ष नगर पंचायत, जनपद की ओर से उपलब्ध कराएंगे। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक वृक्ष प्रतिदिन लगाते हैं, पिछले लगभग तीन महीने से ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन पर वृक्षारोपण न करते हों। मुख्यमंत्री चौहान हर रोज पहले एक वृक्ष लगाते हैं और बाद में दूसरा कोई कार्य।
मंत्री सिंह ने कहा कि, बांदरी में जहां भी सरकारी जमीन हैं वहां पर वृक्षारोपण करें। वन विभाग की जो जमीन हमें बांदरी के विकास के लिए मिली है उसमें मुक्तिधाम की जमीन में वृक्षारोपण, स्टेडियम की जमीन में एवं नगर परिषद के भवन निर्माण की जमीन में वृक्षारोपण किया जाएगा। नगर पंचायत बनने से बांदरी का विकास तेजी से हो रहा है।
मंत्री सिंह ने कहा, हमें बड़ा दुख है कि, कोरोना के कारण अनेक लोग हमारे बीच से चले गए, अनेक लोगों को हमने खोया है। कोरोना से किस तरह नुकसान होता है वह हम सबने देखा है। इसका एक ही इलाज है, वैक्सिनेशन और मास्क। मंत्री सिंह ने कहा कि, 21 जून से कोरोना का निःशुल्क वैक्सिनेशन महाअभियान शुरू होगा आप सभी से आग्रह है कि, सभी लोग वैक्सिनेशन जरूर कराएं, अगर वैक्सिनेशन आपने करा लिया, तो कोरोना से आपको नुकसान नहीं होगा। हमने भी वैक्सिनेशन कराया है, वैक्सिनेशन से कोई खतरा नहीं है, यह हमारा जीवन सुरक्षित करती है।
मंत्री सिंह ने भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे, चिंता करके अपने ग्राम और वार्ड में जिनका वैक्सिनेशन नहीं हुआ है, उनका वैक्सिनेशन अवश्य कराएं। इस अवसर पर उनके साथ गणमान्य नागरिक, भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।