प्रशासन एवं पुलिस की सक्रियता से 4 मासूमों को बाढ़ से निकाला गया बाहर

khabarkaasar

June 10, 2021

होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

प्रशासन एवं पुलिस की सक्रियता से 4 मासूमों को बाढ़ से निकाला गया बाहर

प्रशासन एवं पुलिस की सक्रियता से 4 मासूमों को बाढ़ से निकाला गया बाहर सागर – सागर जिले की तहसील गढ़ाकोटा  के ...

विज्ञापन
Photo of author

khabarkaasar

Post date

Published on:

| खबर का असर

प्रशासन एवं पुलिस की सक्रियता से 4 मासूमों को बाढ़ से निकाला गया बाहर

सागर –

सागर जिले की तहसील गढ़ाकोटा  के ग्राम रनगुवा  में सुनार नदी में 4 बच्चे चारो ओर से पानी से घिर गये थे । घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कलेक्टर दीपक सिंह के द्वारा एस.डी.आर.एफ.  एव होमगार्ड सागर की टीम को मौके पर भेजा गया । अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) जितेन्द्र पटेल  , रहली एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) , रहली जिला सागर , तहसीलदार  कुलदीप पाराशर व थाना प्रभारी गढाकोटा तत्काल मौके पर पहुचे । स्थानीय गोताखोरो को भी मौके पर बुलाया गया । नगरपालिका गढ़ाकोटा के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुचे । एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा विशेष प्रयास कर चारो बच्चो राजेन्द्र पिता रतन पटैल , दुर्गेश पिता मोहन रजक , कृष्णकुमार पिता भगवानसिंह लोधी एवं आनंद पिता रतन पटैल सभी निवासी ग्राम रनगुवा को सुरक्षित बचाया गया । बच्चो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ाकोटा में मेडीकल जांच उपरांत घर भेजा गया ।

कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया उन्होंने बताया कि भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा कर सेना की मदद की भी तैयारी की गई किंतु जिला की रेस्क्यू टीम द्वारा चारों बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया कलेक्टर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने  मौके पर पहुंचकर बच्चों के माता-पिता से भी मुलाकात  की एवं बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अतुलसिंह द्वारा गढाकोटा पहुचकर एस.डी.आर.एफ. के प्रभारी संतोष शर्मा कमांटेड होमगार्ड सागर एवं उनकी टीम के साथ समस्त  प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के कार्य की सराहना की गई।

Leave a Comment