संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने लाखा बंजारा झील एवं स्मार्ट रोड कॉरिडोर निर्माण कार्यों की ली समीक्षा बैठक
सागर-
सागर संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला ने मंगलवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों के साथ ही स्मार्ट रोड कॉरिडोर कार्यों की बैठक में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य अंतर्गत मोंगा बधान निर्माण कार्य की गति ठीक है इस कार्य को जल्द पूरा करायें। झील में डिसिल्टिंग के लिए डम्परों की संख्या बढ़ाएं एवं खोदी गई मिट्टी को आवश्यकता अनुसार एम्बैंकमेंट (तटबंध) बनाने के लिए स्थानांतरित कर तटबंध बनाना प्रारंभ करें। नाला टैपिंग हेतु बिछाई जा चुकी पाईपलाईन का कार्य आगे तेजी के साथ करने के निर्देश दिए। नालों के जो इनलेट चैम्बर बनने हैं उनका भी तेजी से कार्य करें एवं झील में मिलने वाले 5 बड़े व मझौले नालों को सबसे पहले टैप करें ताकि बारिश में नालों के माध्यम से आने वाला गंदा पानी झील में मिलने से रोका जा सके। इसके साथ ही स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर प्रगतिशील स्मार्ट रोड कार्यों को और तेजी से करने के लिए टीम बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड आर पी अहिरवार, सीईओ राहुल सिंह राजपूत, ईई अभिषेक सिंह राजपूत, एसई गुलशन देशमुख, पीएमसी टीम लीडर संजय केड़िया एवं सम्बंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।