साइकिल क्लब की साइकलिस्ट शुभम ने अपने हरित प्राकृतिक अंदाज में वैक्सीन लगवाई
यह अपना सभी आप पास के कार्य साइकिल से ही करते हैं इसलिए कार इन वैक्सीनेशन पर जाकर साइकिल ऑन वैक्सीनेशन करवाया !
सागर-
साइकिल से वैक्सीनेशन कराने के पीछे उद्देश्य केवल लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक एवं अपने वह छोटे कार्य जो साइकिल से किए जा सकते हैं उन्हें करवाना उनका कहना है कि साइकिल एक फायदे अनेक. इससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा एवं प्रकृति के लिए आप कुछ हद तक प्रदूषण भी कम कर पाएंगे और बीमारियों को कई हद तक दूर कर पाएंगे साथ ही जो लोगो की विचारधारा है कि कार इन वैक्सीनेशन पर केवल कार से ही वैक्सीन लगेगी तो ऐसा नही और इसी शंका को भी दूर करने के लिए उन्होंने साइकिल से वैक्सीनेशन कराया ताकि लोग किसी भी साधन से आए और सरकार द्वारा लगाई जा रही वैक्सीन को लगवाए और अधिक से अधिक एवं शीघ्र ही वैक्सीनेशन कराएं ताकि जिस ओर कोरोना से सारा देश लड़ रहा है उसकी जंग बहुत जल्दी जीती जा सके..
शायद यह विश्व का पहला ऐसा वैक्सीनेशन होगा जहां एक साइकिल प्रेमी ने अपने साइकिल के साथ वैक्सीन लगवाई