जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जैसीनगर की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई संपन्न
—
कोरोना कर्फ्यू समाप्त हो रहा है कोरोना वॉयरस नहीं, अनलॉक के बाद भी पूर्ण सावधानी रखें : कलेक्टर दीपक सिंह
—
प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाये, मास्क नहीं तो बात नहीं : जिला कलेक्टर
सागर-
जिला कलेक्टर दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह की अध्यक्षता में जैसीनगर की आपदा प्रबंधन समिति की आयोजित बैठक संपन्न हुई।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारी संघ के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमें अपने जिले और क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने हेतु समुचित प्रयास करना है। विगत कुछ दिनों में हम सभी ने कोरोना की भयावह स्थिति को देखा है। वर्तमान में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है परन्तु पूर्णतः समाप्त नहीं हुआ है। और आगे इसका न बढ़ना हमारे व्यवहार पर निर्भर करता है यदि जरा भी लापरवाही की गई तो विशेषज्ञों द्वारा बताये अनुसार तीसरी लहर को आने से नहीं रोका जा सकता। अतः हम सभी को मिल कर अपने क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाना है। इसके लिए हमें कोरोना कर्फ्यू अनलॉक के नियमों का पालन करना है। लेफ्ट राइट दुकानों को खोलने हेतु बनाये नियमानुसार ही दुकान खोले, दुकान में या कहीं भी 6 से ज्यादा लोग एकसाथ एकत्रित न हो, मास्क हमेशा पहने, सेनेटाइज करें, भीड़-भाड़ से बचें। मास्क न लगाने वालों को सामग्री न दें मास्क नहीं तो बात नहीं के पोस्टर अपनी दुकानों पर लगायें।
पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा की पुलिस एवं प्रशासन आपकी सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता से कार्यरत है। अनलॉक के नियमों का उललंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी। जैसीनगर में अन्य जिलों विदिशा व रायसेन के व्यापारी न आयें हाट बजार बंद रहेंगे। व्यापार एवं सामाजिक सरोकार में सावधानी वर्तें। रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का पालन करें। जैसा की बताया जा रहा है की तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेगी तो अपने बच्चों को सुरक्षित रखने हेतु नियमों का पालन करें। बिना बजह बच्चों को न घूमने दें। आप स्वयं सामाजिक पहरेदारी करें। किसी व्यक्ति में कोरोना लक्षण दिखते ही फीवर क्लिनिक भेजे जाँच करायें।