आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया निरंतर जारी रखें
सागर –
कलेक्टर दीपक सिंह ने सोमवार को आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ, नगर निगम अधिकारियों, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को निर्देश दिए कि, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत के पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया निरंतर जारी रखी जाए। ऐसे केंद्र जहाँ इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही है वहाँ संबंधित अधिकारी, ऑपरेटर्स के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर से दिये जाने वाले निर्देशों का पालन न किया जाना अथवा इस कार्य में लापरवाही बरतने की दशा में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए है कि इस कार्य की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी एवं अगले सप्ताह तक कार्य में प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित को बर्खास्त किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्था है। इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने तथा लापरवाही बरतने की गुंजाइश नहीं है।
उन्होने कहा कि पंचायत स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी आयुष्मान भारत अंतर्गत पात्र हितग्राही जिनके कार्ड बनना शेष हैं, उनका चिन्हांकन कर नामों की परिवार अनुसार सूची बना लें। इन पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनवाकर उन्हें प्रदान करें।