स्मार्ट सिटी की रेंकिंग में सागर को स्थान मिलने पर बधाई – भूपेन्द्र सिंह

0
43

स्मार्ट सिटी की रेंकिंग में सागर को स्थान मिलने पर बधाई – भूपेन्द्र सिंह

सागर-

मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने देश में स्मार्ट सिटी रेंकिंग में सागर को बेहतर स्थान मिलने पर इस परियोजना में मेहनत कर रहे सभी जनों को बधाई दी है। सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना में सागर को शामिल करने पर सुनियोजित विकास हो रहा है।

       नगर के अम्बेडकर वार्ड (मंगलगिरी) में अम्बेडकर पार्क निर्माण का भूमिपूजन करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में सागर स्मार्ट सिटी की रेंकिंग और भी अच्छी होगी। इसके लिए हम सव मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक शैलेन्द्र जैन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपनी सजगता से सागर के विकास हेतु लगातार जो प्रयास कर रहे हैं, उसके लिए बधाई देता हूँ। विश्वास है कि उनके नेतृत्व में सागर और भी आगे बढ़ेगा।

       मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय वेक्सीनेशन है। खुरई विधानसभा क्षेत्र के जंगल में बसी हड़ली पंचायत के तीन गांवों में सौ फीसदी वेक्सीनेशन हुआ है सागर में 73 प्रतिशत हो चुका है। मेरी सभी नागरिको से अपील है कि वेक्सीनेशन जरूर करायें। कार्यक्रम में पूर्व विधायक पारूल साहू, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, नगर निगम आयुक्त स्मार्ट सिटी अधिकारी, सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here