आगामी सात दिवस में सभी मिलर्स से अनुबंध पूर्ण कराएँ-
मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बैस
सागर-
बुधवार को मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बैस की अध्यक्षता में धान मिलिंग की स्थिति के संबंध में प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स, खाद्य अधिकारियों, नागरिक आपूर्ति निगम आदि के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई जिसमें सागर से कलेक्टर दीपक सिंह, जिला खाद्य अधिकारी बायकर , नागरिक आपूर्ति निगम, वेयरहाउस कॉरपोरेशन कि अधिकारियों ने भाग लिया।
बैस ने निर्देश दिए कि, आगामी सात दिवस में सभी मिलर्स से अनुबंध पूर्ण कराएँ।
उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि, आवश्यक समन्वय के लिए ज़िलों में कंट्रोल रूम स्थापित करें। उन्होंने कहा कि मिलर्स की क्षमता के अनुसार एक कार्य योजना तैयार करें जिसमें भविष्य की स्थिति को लेकर तैयारी की जा सके। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसे मिलर्स जिनके द्वारा बोलिंग के संबंध में सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है उनके ख़लिफ़ कार्रवाई करते हुए उनकी मिलिंग साइट सीज़ की जाए।
मुख्य सचिव बैस ने कहा कि, हमारा लक्ष्य है कि, मिलिंग से संबंधित कार्य दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाए। इसके लिए सभी कलेक्टर्स समय सीमा बैठक में नियमित रूप से बिलिंग की प्रगति की इसके साथ ही दैनिक और साप्ताहिक टारगेट की भी समीक्षा करें।