प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के समस्त विकास कार्य समय सीमा में करें पूर्ण -कलेक्टर सिंह
प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजनांतर्गत अभिसरण समिति की बैठक सम्पन्न
सागर –
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम की समस्त विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। उक्त निर्देष कलेक्टर दीपक सिंह ने प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजनांतर्गत जिले में चयनित 40 ग्रामों में स्वीकृत किये गये कार्यों की समीक्षा हेतु जिला अभिसरण समिति की बैठक में दिये।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ इच्छित गढ़पाले, जनजाति कल्याण उपायुक्त आरके पुरोहित, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधौलिया ,जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इन्द्रराज सिंह ठाकुर , कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ,कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन ,जिला आपूर्ति नियंत्रक , अधीक्षण अभियंता म.प्र पूक्षे.वि.वि.क.लि , उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि ,जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान,प्रबंधक बी.एस.एन.एल , शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया अग्रणी बैक के अधिकारी मौजूद थे।
अभिसरण समिति की बैठक में कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए समस्त कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें और उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें जिससे शेष रह गए कार्यों के लिए द्वितीय किस्त जारी की जा सके। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग अपने-अपने विभागों के अंतर्गत विकास की योजनाओं को संबंधित ग्रामों में क्रियान्वित करें एवं किए जाने वाले कार्यों कार्ययोजना तैयार कर 5 दिवस में प्रस्तुत करें। अभिसरण समिति की बैठक में मोहली खुर्द ग्राम की ग्राम विकास योजना का अनुमोदन किया गया।