शहर सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
62

शहर सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम हुआ संपन्न

*_________________*

सागर/27-06-2021

अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई ,प्रदेश प्रभारी सी.पी.वाजपेयी और सेवादल प्रदेशाध्यक्ष ठा.रजनीश हरवंशसिंह जी की मंशानुरूप हर माह के अंतिम रविवार के ध्वज वंदन परंपरा को आगे बढाते हुये आज भी गणेशघाट काकागंज वार्ड पर ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

आज के कार्यक्रम में ध्वजारोहण जिला कांगेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ तथा इस मौके पर गोवर्धन रैकवार जी ने कहा कि इस महामारी के दौर में सेवादल परिवार जिस तरह कमजोर-निसहायों का सच्चा मददगार बनके उभरा है उसकी जितनी तारीफ की जाये वह कम है। हमेशा दलीय भावनाओ से ऊपर उठकर सेवा की है। कार्यक्रम के आयोजक शहराध्यक्ष सेवादल सिंटू कटारे ने सभी शहर वासियों से वैक्सीन लगवाकर खुद को और समाज को सुरक्षित करने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में दिवगंत कांग्रेस नेता स्व.वीरेंद्र गौर,स्व. महेंद्र यादव,स्व.पं.देवीप्रसाद दुबे,अनूप जैन ढोलक बीडी और सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू की बडी मां और कोरोना आपदा के कहर से मृत होने वालों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनिट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गयी।

कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग और प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया गया।

कार्यक्रम मे सेवादल ब्लाकाध्यक्ष कल्लू पटैल,आनंद हैला,नितिन पचौरी,वसीम खान,जयदीप यादव,अनुराग,गोलू जैन,निशांत नामदेव, रामगोपाल यादव,नवीन यादव,उमा चौरसिया,गीता,पुष्पा रैकवार,लीला, मीरा अहिरवार, सुनील पावा,राज अहिरवार, संजय रैकवार,अभिषेक अहिरवार, रवि रैकवार,सुदेश रैकवार आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here