महा वैक्सीनेशन अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक लेकर

महा वैक्सीनेशन अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक लेकर

संबंधितों को सौपे उत्तरदायित्व

सौंपे गये कार्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश निगमायुक्त

सागर-

नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने  21 जून से प्रारंभ जा रहे महा वैक्सीनेशन अभियान के सफल क्रियान्वयन आवश्यक व्यवस्थाआंे की बैठक लेकर नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास के अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्व के संबंध में जानकारी देते हुये उनके अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये।

बैठक में निगमायुक्त अहिरवार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 12 वैक्सीनेशन टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे है जिसमें आसपास के लगभग 3-4 वार्डो के नागरिकगण आसानी से इन केन्द्रों पर पहुॅचकर वैक्सीनेशन करा सकते है। टीकाकरण केन्द्रांे पर आवश्यक सफाई व्यवस्था, बैठने हेतु कुर्सिया, पानी, छाया आवश्यक हो टंेट आदि की व्यवस्था तथा प्रत्येक केन्द्र पर दो-दो प्रचार-प्रसार करने हेतु 2-2 फ्लैक्स लगाये जाय, उन्होने वैक्सीनेशन हेतु कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था जैसे कुर्सी टेबिल, कम्प्यूटर आदि आवश्यक तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारी बृजेश तिवारी को आज केन्द्रों का स्थल निरीक्षण कर यह व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

उन्होने समस्त करसंग्राहकों को निर्देश दिये कि वे अभी तक नगरीय क्षेत्र में हुये वैक्सीनेशन में किन-किन वार्डो के नागरिकों का वैक्सीनेशन हो चुका है इसका वोटर लिस्ट से मिलान करें कि और जो नागरिक 18$ से अधिक के शेष ट्रेस करें और चुनाव की भांति उनके घर-घर जाकर पर्ची वितरित करें ताकि उन्हें वैक्सीनेशन कराने में सुविधा हो।

वार्डो की वार्ड क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप की भी आज ही बैठके आयोजित कर जिसमें उस वार्ड के गणमान्य नागरिकांे, जनप्रतिनिधियों , महिला स्व सहायता समूहों के सदस्य, एन.जी.ओ. के सदस्यगण सहित अन्य टीकाकरण केन्द्र पर लगाये गये समस्त कर्मचारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता सहित नागरिकगण एकत्रित होकर गु्रप के रूप में आज ही वार्डवार बैठक कर घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने हेतु आमंत्रित करें। वार्डो के नागरिकों का व्हाहट्स ग्रुप भी बनाकर उस पर टीकाकरण की केन्द्र जानकारी और नागरिकों को वैक्सीनेशन लगवाने हेतु प्रेरित करें।

आर.आर.टी.की 4 टीम जो शहर के प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र जाकर वहाॅ की व्यवस्था की निगरानी करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रत्येक 2 घंटे कंट्रोल रूम को देंगे। इसके अलावा कहंी कोई असुविधा या कमी होती है तो उसकी भी जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को अवगत करायेंगे। पूरे शहर के 12 केन्द्रों के लिये आर.आर.टी.जोनल अधिकारी के रूप में कार्य करंेगे।

बैठक उपरांत नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने और उसके संक्रमण से सुरक्षा हेतु केवल वैक्सीनेशन ही सुरक्षा कवच है जो प्रत्येक नागरिक को लगवाना अनिवार्य है ताकि कोरोना संक्रमण से वह मुक्त हो इसलिये अधिक से अधिक संख्या मंे वैक्सीनेशन कराकर नगर को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाला नगर बनाये इसके अलावा उन्होने स्वयं सेवी संस्थाओं, समाज सेवियों अन्य संगठनों से भी अपील की है कि वे अगर किसी वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले नागरिकांे को चाय, नाश्ता आदि करा सकते है तो इसके लिये उनका स्वागत है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top