सागर: लगातार लॉकडाउन चलने के कारण जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती थी इस आवश्यकता को देखते हुए, डॉक्टर उमेश पटेल एवं डॉ रामकुमार वेगा के मार्गदर्शन मे बीएमसी के मृत्युंजय महादेव मंदिर पर नर्सेज एसोसिएशन 11720 के द्वारा आज एक ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया
नर्सेज एसोसिएशन 11720 की जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गुप्ता ,मीडिया प्रभारी राकेश नागर ने बताया कि आज हमारे कई साथियों ने ब्लड देकर समाज में अपना योगदान दिया है रक्तदान करने वाले हैं हमारे साथियों में राजीव ,अजय पाल,मुकेश ,हंसराज, राहुल,राज ,मनीष पटेल, रोहित ,शिवकुमार ,रितेश आदि कई साथियों ने रक्त देकर अपना योगदान दिया..
इस कार्यक्रम में सोनुभाई ऋषभभाई , एवं सभी नर्सिंग परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ
योजना बना ली है BMC परिवार शीघ्र ही बृहद रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा.. निवेदन है आप सभी लोग भी आगे आकर रक्तदान कर जीवन को धन्य बनाएं..