अतिक्रमण हटाने और सीमांकन करने पहुचे शासकीय अमले पर हुआ हमला,मामला दर्ज
सागर । जिले के मालथौन तहसील के ग्राम हड़ली में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने एवं सीमांकन करने पहुंचे प्रशासनिक अमले पर कब्जा धारियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें पटवारी घायल हुए हैं घायल पटवारी को अस्पताल में भर्ती किया गया है मामले में बांदरी थाना पुलिस ने कब्जा धारियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है बांदरी थाना पुलिस के अनुसार ग्राम हड़ली में गौशाला है उसकी जमीन पर हड़ली निवासी ज्ञानी अहिरवार और उसके बेटे ने अवैध अतिक्रमण किया है इसी अवैध अतिक्रमण की भूमि के सीमांकन करने के लिए राजस्व दल ग्राम हड़ली में पहुंचा था सीमांकन के दौरान ज्ञानी अहिरवार उसके लड़के हीरा और विक्रम अहिरवार द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाली गई पटवारी ग्याप्रसाद पटेल पर धारदार हथियार से हमला किया इसमें पटवारी घायल हुए हैं मामले की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है..