जैन धर्म के विरुद्ध षड्यंत्र फैलाने का काम कर रहा है अनूप मंडल
समाज ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री,मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए
सागर-
प्राशु जैन जरुआखेड़ा की रिपोर्ट
जरुआखेड़ा:-सकल दिगंबर जैन समाज ने जरुआ खेड़ा चौकी प्रभारी राम सिया चौधरी के माध्यम से प्रधानमंत्री गृह मंत्री भारत सरकार मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर अनूप मंडल के सदस्य जो अपने आप को अनूपदास परंपरा का अनुयायी बताते हैं ज्ञापन में आरोप लगाए गए हैं कि यह प्रचारित किया जा रहा है कि वर्तमान में जो प्राकृतिक आपदा एवं बीमारी कोरोना आदि रही है उसके लिए जैन साधु ने कोई काला जादू किया है इस प्रकार से गांव वालों में भ्रम जाल फैलाकर जैन साधुओं के खिलाफ वातावरण बनाया जा रहा है यह कि हिंदू जीवन पद्धति की मजाक बनाकर समाज में वर्ग संघर्ष की स्थिति पैदा कर रहा है तथा अंधविश्वासमय तर्कशून्य अफवाहो को फैलाकर भोले-भाले ग्रामीण जनों को भड़काता रहता है तथा समाज के वर्गों में घृणा पैदा कर रहा है जिससे राष्ट्रीय अखंडता को एवं खतरा पैदा हो सकता है
आपसे प्रार्थना है धार्मिक हिंसक तोड़फोड़ की गतिविधियों की निष्पक्ष सीबीआई से जांच कराकर अपराधिक आसामाजिक प्रवृत्ति गतिविधियों में लिप्त संस्था पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की कृपा करें
ज्ञापन देने सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राकेश जैन रवि सोदिया वीरेंद्र कुमार जैन ज्ञानी चाचा गौरव जैन सुकुमाल जैन श्रेयांश सराफ दिलीप नायक प्राशु जैन बिट्टू डब्बू जैन निक्की जैन नीरज जैन जयकुमार जैन शैलेंद्र जैन शिवम जैन आदि लोग मौजूद रहे