वाट्सप ग्रुप पर जरूरतमंद के लिए संदेश पढ़कर एसपी पहुंच गए रक्तदान करने आगे भी सहयोग का भरोसा दिया

सोशल मीडिया पर संदेश पढ़कर एसपी पहुंच गए रक्तदान करने 
सागर/ सोशल मीडिया पर एक संदेश पढ़ने के बाद मप्र के सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह रक्तदान करने के लिए सागर के भाग्योदय अस्पताल पहुंच गए और वहां पर 18 वर्षीय बालिका को एक बोतल ब्लड उन्होंने रक्तदान के रूप में दिया उल्लेखनीय है वर्ष 2014 में इस बालिका का नाम निर्भया हो गया था। वर्तमान में वह टीवी की बीमारी से ग्रसित है।
भाग्योदय अस्पताल में उसके पूरे इलाज की निशुल्क व्यवस्था करने का फैसला किया है लगभग 4 वाटल ब्लड की आवश्यकता उसे और है एसपी अतुल सिंह ने बताया कि और ब्लड की व्यवस्था पुलिस के जो भी रक्तदान करने वाले कर्मचारी अधिकारी है उनसे भी कराया जाएगा। बता दें पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह अपनी सख्त कार्यवाहियों के लिए चर्चित हैं तो वहीं ऐसे मामलों में अनेक दफा लोगो की मदद की ।

गजेंद्र ठाकुर की ख़बर -9302303212

Leave a Comment